सिकंदराराऊ: लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की जयंती पर महेश्वर नगर परिषद ने दिवसीय गौरव दिवस का आयोजन किया. उधर सिकंदराराऊ में अगसौली चौराहा पर भी भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया. इस गोष्ठी में भारतीय साहित्यसंस्कृति के संरक्षण में होल्कर के योगदान को याद किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता आनंद वर्मा ने की. संचालन देवेंद्र बघेल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षीराष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव उपस्थित थे. आरंभ में माता अहिल्याबाई होल्कर के छवि चित्र के सामने माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

समारोह में महेश यादव संघर्षीहरपाल सिंह यादव ने वक्ता के रूप में होल्कर के जीवन कर्म पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वीरांगना लोक माता अहिल्याबाई होल्कर ने मानवता के कल्याण एवं शिक्षा के विकास के जो मानदंड स्थापित किए हैंवे सदैव अनुकरणीय रहेंगे. कार्यक्रम में आमन्त्रित अतिथियोंसमाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया. समारोह में देवा बघेलयादराम बघेलराकेश बघेल एडवोकेटरिंकू यादवअतुल बघेलविकास बघेलदीपक यादवधर्मेन्द्र बघेलयशपाल बघेलचन्द्र प्रकाश बघेलपवन बघेलएडवोकेट राधेश्याम बघेलअखिलेश शास्त्रीडा राहुल कुमारसोनू यादवयतेन्द्र बघेलडा जयपाल सिंहप्रधानाचार्य डा संजय कुमारदिनेश कुमारमोहित कश्यपश्रीनिवास मुनीम आदि मौजूद थे.