नई दिल्ली: पुस्तकों के महाकुंभ नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 में पाठक पुस्तकों के साथ-साथ जागरूक भी हो रहे हैं. प्रगति मैदान में भारत के महारजिस्ट्रार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भी स्टाल लगाया गया है, जहां पर पुस्तक मेले में आए पाठकों को जागरूक किया जा रहा है कि प्रत्येक जन्म और मृत्यु का पंजीकरण करवाना आवश्यक है. पाठकों को जन्म प्रमाण-पत्र के फायदों के बारे में बताया जा रहा है. 1 अक्तूबर, 2023 से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन्म प्रमाण-पत्र को एकल दस्तावेज के रूप में रखा गया है. इसी तरह यहां यूनिसेफ का स्टाल है. स्टाल प्रबंधक आनंद के अनुसार, ‘एवरी चाइल्ड अलाइव’ अभियान के तहत यहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि विकसित भारत के कार्यक्रम को बेहतर तरीके से एक साथ मिलकर आगे बढ़ा सकें. भारत में शिशु मृत्यु दर को कैसे कम किया जा सके, बच्चों के उपयुक्त पोषण के लिए क्या-क्या किया जाए और उनके स्वास्थ्य को किस तरह बेहतर बनाएँ? विश्व पुस्तक मेले में आए हजारों पाठक अब तक हमारे स्टाल पर आ चुके हैं और इस जागरूक कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं.”

इसी तरह पाठकों खासकर युवाओं के बीच मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए चुनाव कार्यालय, नई दिल्ली की ओर से एक स्टाल सजा है. इस पर युवाओं की खूब भीड़ लगी है. बीएलओ अमरेंदु के अनुसार, विश्व पुस्तक मेले में दिल्ली के ही नहीं, दिल्ली के बाहर से भी पाठक आ रहे हैं, वे हमारे स्टाल पर आकर मतदान करने, ईवीएम के इस्तेमाल और हैकिंग जैसी गलतफहमियों के प्रति जागरूक हो रहे हैं. निर्वाचन आयोग का लोगों को जागरूक करने का जो मकसद है, वह यहां आकर वह पूरा हो रहा है. युवा और यहां तक कि स्कूली बच्चे जो 18 साल के बाद मतदान करने केंद्रों पर जाएंगे, हमारे यहां से उन्हें विशेष लाभ मिल रहा है. यहां ‘विकसित भारत एम्बेसडर 100 डेज चैलेंज’ का स्टाल है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया टीम ने लगाया है. यहां नमो ऐप की प्रदर्शनी है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पाठकों को 100 दिनों का चैलेंज दिया रहा है. इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए बहुत से युवा पीएम सोशल मीडिया के इस स्टाल पर आ रहे हैं. उनके लिए यहां एंड्रायड सेल्फी प्वाइंट है, जिसमें स्क्रीन के सामने खड़े होकर युवा सेल्फी ले रहे हैं और अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर एसएमएस के जरिये सेल्फी लिंक प्राप्त कर रहे हैं. 100 दिनों के चैलेंज में पाठकों को नमो ऐप डाउनलोड कर उसमें पंजीकरण करना होगा और 100 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री द्वारा जारी योजनाओं को साकार करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और आनलाइन लेन-देन करने की फोटो अपलोड करनी हैं. यह कार्यक्रम पीएम सोशल मीडिया टीम द्वारा ‘जन मन सर्वे’ के तहत किया जा रहा है.