कटनी: जब तक सृष्टि के अधरों पर करुणा का पैगाम रहेगातब तक युग की हर धड़कन में विद्या सागर नाम रहेगा… चन्द्रसेन की इन पंक्तियों ने स्थानीय आचार्य ज्ञानसागर सभागार में आचार्य विद्यासागर महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतवर्षीय विराट कवि सम्मेलन में सबका दिल जीत लिया. पार्श्वनाथ युवा परिषद् हाउसिंग बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित इस कवि सम्मेलन में मुनि समता सागर महाराजमुनि महासागर महाराजमुनि निष्कंप सागर महाराज और निश्चिय सागर उपस्थित थे. सम्मेलन की शुरुआत आध्यात्मिक रचनाओं के पाठ से हुई. अजय अहिंसा ने पढ़ा, ‘जिनके दर्शन को तरसते यहां लाखों नयनमेरे गुरुदेव नमन…‘ मुकेश मनमौजी ने पढ़ा, ‘मरते दम तक जो प्यार देती हैदुआएं भी औलाद को बेसुमार देती हैजाने कैसे है जादू है तेरे पाससिर पर हाथ रखते ही बुखार उतार देती है….‘ डा अखिल जैन ने, ‘विदेशी आ गया कल्चर जड़ें फिर भी सलामत हैंअदब तहजीब के रिश्ते अभी तक सांस लेते हैंभूला दी जबसे बहुओं ने कदम की आहटेंतब से पिता जी घर में घुसते हैं तो पहले खांस लेते हैं…‘ कविता पढ़ पारिवारिक-सामाजिक हालातों को उजागर किया.

कवि सम्मेलन की अगली प्रस्तुति डा नरेन्द्र निर्भीक की रही. उन्होंने, ‘संतों के पावन चरणों से सारा हिन्दुस्तान बचा हैवरना कश्मीर से दक्षिण तक देश तो लहुलुहान हुआ है.इन संतों चरणों में कुछ चैन हमें मिल जाता हैबेहद जहरीली सांसों मेंकुछ अमृत सा मिल जाता है…‘ पढ़ देश में साधु-संतों की अहमियत पर उपस्थित जनसमुदाय को सोचने के लिए बाध्य कर दिया. शक्ति सलोनी ने पढ़ा, ‘तिमिर मिटाने मिथ्या का हर प्राणी पर उपकार कियाउसने ही करतार दिया है जिसने यह संसार दिया. मानव को मानवता का निर्ग्रथ धर्म समझाने को. विद्या के सागर ने विद्याधर बनकर अवतार लिया…‘ तो दीप्ति जैन ने पढ़ा, ‘तुम्हारा विराट हो जाना और मेरा तल्लीन हो जानाकर्म में अच्छा लगता है अपने चंदा-सूरज बांहों में झुलाना. उषा बन धूप सी छिटकी खिलखिलाहटों को आंचल में बटोर लाना…‘ संचालन चन्द्रसेन ने किया. कवियों का अभिनंदन कैलाश जैन सोगानीसंदेश जैनसंवाई सिंघईसाकेत जैनआदेश जैननितिन जैनसमीप जैनअर्चना जैनविभा जैन द्वारा किया गया.