जबलपुर: माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा दिए जाने वाले अट्टहास शिखर सम्मान की घोषणा हो गई है. तैंतीसवां अट्टहास शिखर सम्मान दिल्ली के वरिष्ठ व्यंग्यकार सुरेश कांत और अट्टहास युवा सम्मान लखनऊ के युवा व्यंग्यकार अलंकार रस्तोगी को दिया जाएगा. कथाकार बलराम की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय निर्णायक समिति ने इस आशय की घोषणा सर्वसम्मति से की. अट्टहास सम्मान की निर्णायक समिति के अन्य सदस्यों में दामोदर खड़केप्रभात मित्तलअंजू निगमडा आभा सिंहजयप्रकाश पाण्डेय व्यंग्यकाररजनीकान्त वशिष्ठगोपाल मिश्र और भारती पाठक हैं. माध्यम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव समिति के पदेन सदस्य हैं. समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार रामकिशोर उपाध्याय को भी लाइफ टाइम अचीवमेन्ट सम्मान से नवाजा जाएगा. इसके अतिरिक्त माध्यम के अध्यक्ष कप्तान सिंह द्वारा पूर्व में अट्टहास सम्मान से घोषित पांच साहित्यकारों को भी माध्यम के संरक्षक डा हरिवंशराय बच्चन सम्मानडा शिव मंगल सिंह सुमन सम्मानडा विद्या निवास मिश्र सम्मानठाकुर प्रसाद सिंह सम्मानडा चन्द्र देव सिंह सम्मान से विभूषित किया जाएगा. अट्टहास शिखर सम्मान के तहत विजेता को सम्मान पत्रस्मृति चिह्नअंग वस्त्रम और 21000 रु की राशि दी जाती हैजबकि अट्टहास युवा सम्मान में सम्मान राशि 5100 रुपए है. याद रहे कि माध्यम साहित्यिक संस्थान की स्थापना 66 वर्ष पूर्व पंडित हजारी प्रसाद द्विवेदी के निर्देश पर डा हरिवंश राय बच्चनडा शिव मंगल सिंह सुमनडा विद्यानिवास मिश्रठाकुर प्रसाद सिंह और डा चन्द्रदेव सिंह ने की थी. अनूप श्रीवास्तव को महासचिव बनाया गया था. माध्यम के अन्य पदाधिकारियों में डा एससी रायकेपी सिंहडीसी नौटियालसूर्य कुमार पांडेआलोक शुक्लश्याम मिश्र और अरुण कुमार सीए आदि शामिल थे.

कहते हैं 1990 में पहला अट्टहास शिखर सम्मान जब हरिशंकर परसाई को देना तय हुआतो ठाकुर प्रसाद सिंह और अनूप श्रीवास्तव उनकी स्वीकृति के लिए जबलपुर गए. तब परसाई जी ने इसे शरद जोशी को देने की संस्तुति की. लेकिन शरद जोशी ने इसे मनोहर श्याम जोशी को देने को कहा. इस तरह 1990 में पहला सम्मान मनोहर श्याम जोशी को और युवा सम्मान हास्य कवि प्रदीप चौबे को मिला. अगला सम्मान 1991 में शरद जोशी को, 1992में गोपाल प्रसाद व्यास को, 1993 में श्रीलाल शुक्ल को, 1994 में डा नरेंद्र कोहली को दिया गया. इसके पश्चात ओम प्रकाश ‘आदित्य‘, रविन्द्रनाथ त्यागीहुल्लड़ मुरादाबादीमाणिक वर्माकेपी सक्सेनाशैल चतुर्वेदीलतीफ घोंधीमुकुट बिहारी सरोजअशोक चक्रधरशंकर पुणतांबेकरकन्हैयालाल नन्दनगोपाल चतुर्वेदी,अल्हड़ बीकानेरीगोविन्द व्यासडा शेरजंग गर्गसुरेश उपाध्यायमधुप पाण्डेयप्रदीप चौबेडा उर्मिल थपलियालडा ज्ञान चतुर्वेदीजैमिनी हरियाणवीडा हरि जोशीसुरेन्द्र शर्मासूर्यबाला लालडीपी सिन्हाप्रेम जनमेजय और बलराम को अट्टहास शिखर सम्मान से नवाजा जा चुका है. इसी तरह अट्टहास युवा सम्मान क्रमशः प्रदीप चौबेडा प्रेम जनमेजयडा ज्ञान चतुर्वेदीसुरेश नीरवसुरेन्द्र दुबेडा हरीश नवलसूर्य कुमार पाण्डेयविनोद सावडा सुरेश अवस्थीनीरज पुरीशंभू सिंह मनहरईश्वर शर्माडा सुरेन्द्र दुबेगिरीश पंकजप्रवीण शुक्लडा सुनील जोगीसरदार मनजीत सिंहतेज नारायण शर्मा ‘बेचैन‘, सुभाष चन्दरसंजय झालाआलोक पुराणिकदीपक गुप्ताअनुराग बाजपेयीमुकुल महानरमेश मुस्कानललित लालित्यनीरज बधवारअशोक स्वतंत्रडा वागीश सारश्वतपंकज प्रसूनअनुज खरे और सागर कुमार को युवा सम्मान दिया जा चुका है.