नई दिल्ली: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है. टीमवर्क आर्ट्स ने देश में अपनी तरह के इस सबसे बड़े साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर दी है. यह फेस्टिवल 2024 में होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में से फरवरी को आयोजित किया जाएगा. फेस्टिवल में इस साल असमीहिंदीकन्नड़कश्मीरीमलयालममराठीओड़ियापंजाबीतमिलउर्दू सहित कई अन्य भाषाओं की उपस्थिति रहेगी. आयोजकों के अनुसार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित वक्ता समकालीन समाज की जटिलताओं और चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे. हर साल की तरहइस साल भी फेस्टिवल अपने मूल आदर्श के प्रति दृढ़ है: एक ऐसा लोकतान्त्रिक मंच प्रस्तुत करनाजहां हर कोई अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हो. पांच दिवसीय इस फेस्टिवल में, 4 मंचों पर, 300 से अधिक वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे. 25 वक्ताओं की लिस्ट आज जारी की गईजिसमें भारतीय लेखकस्तंभकारस्क्रीनराइटरटेलीविजन पर्सनेलिटीकार्टूनिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद नीलकंठनपुरस्कृत ब्रिटिश पत्रकार और सुपीरियर: द रिटर्न आफ़ रेस साइंस सहित चार किताबों की लेखिका एंजेला सैनीसाहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित असमी लेखिका और पत्रकार अनुराधा शर्मा पुजारीतमिल और मलयाली भाषाओं के जाने-माने लेखक और साहित्य समीक्षक बी. जयमोहनब्रिटिश समीक्षकस्तंभकार और द रिसेंट कोल्दित्ज़: प्रिज्नर आफ़ द कासल के लेखक बेन ममाकिन्त्रेप्रमुख भारतीय कला इतिहासकारअकादमिक और लेखक बीएन गोस्वामीपुरस्कृत लेखक और अकादमिक ब्रायन ए कात्लोसपुरस्कृत नाटककारलेखिका और ब्रॉडवे एक्ट्रेस कैथरीन एन जोन्स शामिल हैं.

इनके अतिरिक्त पुरस्कृत आस्ट्रेलियाई इतिहासकारलेखिकाब्रॉडकास्टर एंड पब्लिक कमेंटेटर क्लेयर राइटजाने-माने यात्रा लेखक और उपन्यासकार कोलिन थुब्रोंनेशनल म्यूजियम आफ़ एशियन आर्टसाउथ एशिया की क्यूरेटर डेबरा डायमंड;क्वाटरलाइफ कीनवोदित उपन्यासकार देविका रेगेद हीट विल किल यू फर्स्ट के कामयाब अमेरिकी लेखक जेरी ब्रोटनकश्मीर में जन्मीन्यूयॉर्क में रहने वाली लेखिका और अनुवादक कल्पना रैनापुरस्कृत किताब पोम्पेइ की लेखिका मैरी बियर्डचित्तकोबराकाठगुलाब और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उपन्यास मिलजुल मन की लेखिका मृदुला गर्गआर्ची कामिक्स पब्लिकेशन की को-फाउंडर और को-सीईओ नैंसी सिल्बेर्केल्टद विल्डिंग्स सहित तीन पुरस्कृत उपन्यासों की लेखिका नीलांजना एस रॉयपुरस्कृत पत्रकार और इंटरनेशनल बेस्टसेलर्स से नथिंगएम्पायर आफ़ पेनएंड रोगुएस के लेखक पैट्रिक रेडन कीफभारतीय पत्रकार और उपन्यासकार राज कमल झा; 47 मानक डॉक्टरेट प्राप्तकर्ता और पद्मश्रीपद्मभूषण व पद्मविभूषण से सम्मानित आरए माशेलकरद केस फॉर नेचर के लेखक सिद्धार्थ श्रीकांतउड़ीसा हाईकोर्ट के भूतपूर्व चीफ़ जस्टिस और पंजाब व हरियाणा और दिल्ली हाईकोर्ट के जज एस मुरलीधरपुरस्कृत इतिहासकारअनुवादक और ब्राडकास्टर टाम हालैंड शामिल हैं. लेखिकाप्रकाशक और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की को-डायरेक्टर नमिता गोखले के मुताबिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 2024 संस्करण दुनिया भर के पाठकों के लिए विचारोंकिताबों और लेखकों की एक प्रत्यक्ष लाइब्रेरी होगा. टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजय के राय के अनुसार हमारा फोकस इंडियन लिटरेचर और भाषाओं के वैविध्य पर रहेगा. यह जयपुर बुकमार्क का भी ये 10वां साल है.