शिमला: सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘एसजेवीएन‘ यानी सतलुज जल विद्युत निगम ने स्थानीय हालिडे-होम सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित कियाजिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूरकार्यकारी निदेशक चंद्र शेखर यादव सहित निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे. विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डा विकास दवेडा यतींद्र कटारियाप्रोफेसर पूरन चंद टंडनराजभाषा विभाग के उपनिदेशक केपी शर्मावरिष्ठ पत्रकार राहुल देवहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रोफेसर एवं पत्रकार अजय श्रीवास्तव भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने कहा कि निगम के कर्मचारियों को अपना काम हिंदी में करने के लिए प्रेरित करने का हरसंभव प्रयास किया जाता है. इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के माध्यम से श्रोता हिंदी के साहित्यिक रूप का आनंद लेंगे.

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में पद्मश्री से सम्मानित कवि डा सुनील जोगीविनीत चौहानकीर्ति कालेराजेश चेतनकेसर देव मारवाड़ी तथा राजेश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे. मंच पर हिंदी के दिग्गजनामी एवं नवोदित कवियों ने हास्य रस एवं सामाजिक संदेश से ओत-प्रोत कविताएं पढ़ीं. कवियों ने भ्रष्टाचार से लेकर जीवन के विभिन्न पक्षों पर कटाक्ष करते हुए जीवन जीने की राह दिखाने का प्रयास किया. इन कविताओं और गीतों से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. जोगी ने अपनी ओजपूर्ण परिचित गेय शैली की प्रभावपूर्ण रचनाएं पढ़ींतो अन्य कवियों ने समाजशृंगार रस की कविताओं से सबका मन मोहा. इस दौरानसमाजराष्ट्र प्रेम तथा परंपरागत विषयों पर भी रचनाएं पढ़ी गईं. कवियों ने अपनी रचनाओंहास्यपूर्ण अदाओंमिमिक्री से दर्शकों को न केवल हंसाया बल्कि सामाजिक विसंगतियों पर कुठाराघात करते हुए उन्हें सोचने पर मजबूर भी कर दिया.