शिमला: भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा किकली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय बाल साहित्य उत्सव के दूसरे दिन कुल छ: सत्र आयोजित किए गए. प्रथम सत्र में डाक्टर जयवंती डिमरी द्वारा लिखित ‘मेमोरेबल मेमोरीज आफ भूटान‘ पुस्तक पर रिदिमाआर्यन शर्माआर्यन वर्मा तथा अंजली ठाकुर ने पुस्तक के महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए. इस सत्र में डाक्टर अंशुल कौशल ने सूत्रधार की भूमिका निभाई. द्वितीय सत्र में हिमाचल प्रदेश के चर्चित लेखक श्रीनिवास जोशी की पुस्तक ‘बेगमू की सू‘ पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं प्राची कौशल प्रियंकाविभूति तथा स्नेहा ने अपनी बात रखी. वक्ताओं ने न केवल इस कहानी संग्रह की समीक्षा की बल्कि इसमें प्रकाशित 12 कहानियों पर श्रोताओं की जिज्ञासा को भी शांत किया. इस सत्र में लेखिका व समीक्षक विद्या निधि छाबड़ा ने सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए समीक्षात्मक टिप्पणियां दीं. कार्यक्रम के तीसरे सत्र में कविता पाठ का आयोजन हुआजिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी व लेखक केआर भारती ने की. कविता सत्र में मन्नतआभा शर्मातान्या रोचस्नेहाप्रांशुलसक्षम शर्माआदित्यअनमोल शर्माभव्यानेहाव्रही तथा प्रज्वल शर्मा ने अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की.

त्रि-दिवसीय बाल साहित्य उत्सव के दूसरे दिन के चौथे सत्र में प्रदेश के प्रसिद्ध कहानीकार तथा कवि रणजोध सिंह के संग्रह ‘आईना‘ पर शगुनप्राची तथा शुभम कुमार ने पुस्तक में प्रकाशित कविताओं पर अपनी टिप्पणियां दी. इस सत्र में युवा साहित्यकार विचलित सूत्रधार की भूमिका में रहे. विचलित ने भी पुस्तक में प्रकाशित कविताओं पर अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी दी. पांचवें सत्र में बच्चों के लिए एक विशेष कला कार्यशाला का आयोजन किया गयाजिसमें बच्चों को प्रसिद्ध कलाकार उदय शंकर द्वारा कार्टून बनाने तथा डा हिम चटर्जी के द्वारा चित्रकला की बारीकियां सिखाई गई.  कार्यक्रम के छठे सत्र में शब्दावली कौशलनारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. उक्त प्रतियोगिताओं में डाक्टर मंजू पुरीडाक्टर दीपलताडाक्टर रीवा तथा डाक्टर हिमांशु परमार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे . भाषा एवम संस्कृति विभाग के निदेशक डा पंकज ललित ने बताया कि 24 मार्च को बाल साहित्य उत्सव के समापन पर सतलुज जल विद्युत निगम की अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक गीता कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी.