सहारनपुर: महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर आधारित नाटक ‘उसके साथ‘ का रंगकर्मी आलोक शुक्ला के निर्देशनलेखन में मंचन अदाकार ग्रुप और विरद कला केंद्र द्वारा आयोजित सहारनपुर रंग महोत्सव में किया गया. प्रासंगिक रीवा संस्था ने आईआईटी रुड़की के सहारनपुर कैम्पस में यह मंचन किया. इस नाटक में मान्याआलोक शुक्ला और आराध्या ने बेहद भावपूर्ण अभिनय किया. नाटक की विशेषता यह थी कि इसमें बिना किसी फतवा या आक्रोश के महिलाओं की यथास्थिति को उभारा गया था.

महोत्सव के दौरान ही रंगकर्मी आलोक शुक्ला को उनके उत्कृष्ट लेखननिर्देशन और रंगमंच के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए विजेश जोशी स्मृति सम्मान से नवाजा गया. अदाकार ग्रुप के संरक्षक और पद्मश्री से सम्मानित योगाचार्य भारत भूषण ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ ही एक शील्ड प्रदान किया. इस दौरान टीम के अन्य साथियों मान्याआराध्या को अभिनयसुनील चौहान को लाइटअभ्युदय मिश्राविजय लक्ष्मी को संगीतप्रताप सिंहतत्व स्वरुप को मंच और नीतू शुक्ला को कास्ट्यूम के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. रंगकर्मी आलोक शुक्ला ने दिए गए  सम्मान और स्नेह के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.