गाजियाबाद: अखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद नगर इकाई की ओर से हिंदू नववर्ष समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. इस दौरान कवयित्री शोभा सचान के नवीनतम ‘कमल फूल उर-वेग के‘ दोहा संग्रह का विमोचन भी हुआ. पटेल नगर स्थित अमित्र थिएटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि दिनेश रघुवंशी ने की. मुख्य अतिथि कवयित्री डा रमा सिंहअति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद मेरठ प्रांत के महासचिव डा चेतन आनंदअखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद नगर इकाई के अध्यक्ष बीएल बत्रा अमित्रकवि प्रेम सागर प्रेम एवं डा मनोज कामदेव रहे. दीप प्रज्वलन के बाद मंच संचालक ममता लड़ीवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किता. इस दौरान माल्यार्पणपुष्प गुच्छअंगवस्त्र तथा तुलसी के पौधे देकर अतिथियों का सम्मान किया गया. उसके बाद देवप्रभा प्रकाशन से प्रकाशित शोभा सचान के दोहा संग्रह ‘कमल फूल उर-वेग के‘ का विमोचन हुआ.

कवि सम्मेलन में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से पधारे कवि-कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं पढ़ीं. कविता पाठ करने वालों में दिनेश रघुवंशीडा रमा सिंहडा चेतन आनंदप्रेम सागर प्रेममनोज कामदेवबीएल बत्रा अमित्रशोभा सचानप्रोफेसर कमलेश संजीदाडा तूलिका सेठअरुण शर्मा साहिबाबादीममता लड़ीवालमनीषा जोशीज्योति किरण राठौरडा सुरुचि सैनीगार्गी कौशिकडा सुधीर त्यागीप्रशांत कुमारराजेश प्रभाकरभूपेंद्र राघवपूजा श्रीवास्तववैशाली मित्तलसंगीता अहलावतसीमा पटेलडा निवेदिता शर्मापूनम सागरनिवेदिता शर्मागीत बत्रा आदि शामिल थे. समारोह में महेश कुमार आहूजापारस सचानमोती राम शर्मापवी सचानप्राची सचानसंजय दाधीच एवं नीति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे. अंत में बीएल बत्रा अमित्र ने  आभार व्यक्त किया.