नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राजधानी में  संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पुस्तकालय महोत्सव‘ का उद्घाटन किया. यह महोत्सव का उद्देश्य पुस्तकालयों के विकास और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना तथा पढ़ने की संस्कृति को विकसित करना है. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि पुस्तकालयों का विकास तथा समाज और संस्कृति का विकास आपस में जुड़े होते हैं. यह सभ्यताओं की प्रगति का पैमाना भी होता है. उन्होंने कहा कि इतिहास ऐसे संदर्भों से भरा पड़ा हैजहां आक्रमणकारियों ने पुस्तकालयों को नष्ट करना आवश्यक समझा था. इससे पता चलता है कि पुस्तकालयों को किसी देश या समाज की सामूहिक चेतना और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना गया है. उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में ऐसी घटनाएं नहीं होती हैंलेकिन दुर्लभ पांडुलिपियों और पुस्तकों के गायब होने की घटनाएं होती हैं. उन्होंने कहा कि दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों को वापस लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. राष्ट्रपति ने कहा कि पुस्तकालय सभ्यताओं के बीच सेतु का काम करते हैं. प्राचीन और मध्यकाल में कई देशों के लोग भारत से पुस्तकें ले जाते थेउनका अनुवाद करते थे और ज्ञान प्राप्त करते थे. ऐसे प्रयासों के केंद्र में यह विचार है कि किताबें और पुस्तकालय मानवता की साझी विरासत होती है.

राष्ट्रपति ने कहा कि एक छोटी सी किताब में विश्व इतिहास की दिशा बदलने की क्षमता होती है. उन्होंने गांधीजी की आत्मकथा का जिक्र कियाजहां राष्ट्रपिता ने जॉन रस्किन की किताब ‘अनटू दिस लास्ट‘ के उनके जीवन पर अत्यधिक सकारात्मक प्रभाव का वर्णन किया है. उन्होंने कहा कि किताबों में धरती की सुगंध और आकाश की विशालता समाहित होती है. राष्ट्रपति ने कहा कि पांडुलिपियों के संरक्षण और पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण तथा डिजिटलीकरण के प्रयास बहुत महत्त्वपूर्ण हैं. सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग से पुस्तकालयों का स्वरूप बदल रहा है. पहुंच आसान हो गई है. उन्होंने कहा कि ‘एक राष्ट्रएक डिजिटल लाइब्रेरी‘ के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत की राष्ट्रीय वर्चुअल लाइब्रेरी विकसित की जा रही है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन की सफलता से पुस्तकालयों से जुड़ने और किताबें पढ़ने की संस्कृति मजबूत होगी. राष्ट्रपति ने कहा कि पुस्तकालयों को सामाजिक संवादअध्ययन और चिंतन का केंद्र बनना चाहिए. उन्होंने पुस्तकालयों के विकास के राष्ट्रीय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए संस्कृति मंत्रालय की सराहना की.