नई दिल्ली: रंगमंच के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए हर साल दिया जाने वाला मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड इस बार प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक, डिजाइनर, लेखक और शिक्षक बैरी जॉन को दिया गया. कोरोना महामारी के चलते वर्चुअली आयोजित किए गए 15वें महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवॉर्ड्स, जो मेटा के नाम से लोकप्रिय है, के दौरान महिंद्रा ग्रुप के सीएफओ और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अनीश शाह ने बैरी जॉन को मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से वर्चुअली सम्मानित किया. बैरी जॉन को इस अवार्ड से नवाजे जाने पर फिल्म और रंगमंच जगत की कई हस्तियों ने अपने वीडियो संदेश साझा किए, उनमें मनोज वाजपेयी, सिद्धार्थ बसु, राजीव मेहरोत्रा, सुखेश अरोड़ा, दिद्युन सिंह, सीता रैना, शालिनी वत्स, संजीव अहलूवालिया, संजय सुजीतभ, ऋतुराज के सिंह, ऋचा चड्डा, राधिका सिंह, पुनीता रॉय, मोहित सत्यानंद, मीरा नायर, खालिद तैयबजी, ज्योत्सना कपूर, हिमांशु जानी, दिव्या सेठ शाह, दीपिका देशपांडे अमीन, सेसिल कादिर, बेनी थॉमस, दिलीप शंकर, आदिल हुसैन, भारत बब्बर और आभा एडम्स आदि शामिल थे.  याद रहे कि मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से अब तक विजया मेहता, अरुण काकड़े, रतन थियम, गिरीश कर्णार्ड, अब्राहिम अलकाज़ी, कन्हैयालाल, खालिद चौधरी, ज़ोहरा सहगल, बादल सरकार और महेश एलकुंचवार जैसे लोग सम्मानित किए जा चुके हैं. 
ब्रिटेन में जन्मे और शिक्षित बैरी जॉन 1968 से भारत में रह कर काम कर रहे हैं. वह थिएटर एक्शन ग्रुप के संस्थापक-निदेशक थे, जिससे सिद्धार्थ बसु, मीरा नायर, लिलेट दुबे, दिव्या सेठ, पामेला रूक्स, शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे लोग जुड़े थे. जॉन ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अनुपम खेर, पंकज कपूर, अनु कपूर, सुरेखा सिकरी और मनोहर सिंह जैसे युवा अभिनेताओं को पढ़ाया भी था और कई नाटकों का निर्देशन भी किया था. फिलहाल उन्होंने ड्रामा थेरेपी को स्वीकार करने की दिशा में आंदोलन का बीड़ा उठाया है. बैरी जॉन ने पुणे में एफटीआईआई  सहित कई थिएटर कंपनियों और संस्थानों के लिए देश के कई हिस्सों में प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित की हैं. 'सलाम बॉम्बे', 'मोहब्बतें' और 'ड्रीमइंग लहासी जैसी फिल्मों से वह जुड़े रहे और शतरंज के खिलाड़ी, गाँधी, तमस, लास्ट वाइसराय, द फ्रंटियर गाँधी और तेरे बिन लादेन जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. इस दौरान संजोय के. रॉय द्वारा संचालित 'द नेचर ऑफ साइलेंस: द आर्ट ऑफ सक्सेसफुल डायरेक्शन बाय बैरी जॉन' पर एक परिचर्चा हुई, जिसमें कीर्ति जैन, सिद्धार्थ बसु, दिव्या सेठ शाह, लिलेट दुबे और विदुन सिंह शामिल थे.