बिलासपुर: नवंबर में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सौजन्य से होने वाले बिलासपुर पुस्तक मेला की तैयारियां अभी से जोरशोर से शुरू हो गई है. इस सिलसिले में नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी डॉ ललित किशोर मंडोरा ने बिलासपुर का दौरा किया और पुस्तकमेला के आयोजन की प्रगति आदि का जायजा लेने के साथ ही उसके स्वरूप को लेकर बातचीत की. उन्होंने जागरण हिंदी को बताया कि इस पुस्तक मेला में 70 से अधिक प्रकाशक भागीदारी करेंगे. मेले में हिंदी, अंग्रेजी की पुस्तकों के अलावा स्थानीय भाषा की पुस्तकों को भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. डॉ मंडोरा ने यह भी बताया कि इस पुस्तक मेले में बच्चों व बड़ों के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन तो होगा ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
इस मौके पर नेशनल बुक ट्रस्ट के सहायक निदेशक प्रदर्शनी मयंक सुरोलिया ने बताया कि देश के बेहतर प्रकाशक अपने चुनिंदा व नवीनतम प्रकाशनों के साथ पुस्तक मेले में शिरकत करेंगे. यह पुस्तक मेला नवंबर के महीने में आयोजित होगा. इस सिलसिले में नेशनल बुक ट्रस्ट के दोनों अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त टी सी महावर, बिलासपुर के कलेक्टर डॉ संजय अलंग व अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ जीडी शर्मा से मुलाकात की. इन मुलाकातों के बीच उनके साथ बिलासा मंच के अध्यक्ष डॉ सोमनाथ यादव भी उपस्थित थे. मयंक के मुताबिक अधिकारीद्वय और कुलपति ने इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह दिखाया. इन लोगों का मानना है कि छत्तीसगढ़ के इस अंचल में पुस्तक मेले के आयोजन से छत्तीसगढ़ी भाषा के लेखकों का भी उत्साहवर्धन होगा साथ ही पुस्तक संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.