वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय एवं सुबह-ए-बनारस के संयुक्त तत्वावधान में "रानी की कहानी कितनी नयी कितनी पुरानी" विषयक संगोष्ठी सह झाँसी की रानी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम महारानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से हुई. इस मौके पर उपस्थित सभी वक्ताओं ने रानी लक्ष्मी बाई के शौर्य और साहस के साथ ही उनके जीवन के संघर्षों और उनके प्राप्य पर चर्चा की. प्रोफेसर चंद्रकला त्रिपाठी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का जीवन कठिनाइयों से भरा जरूर था, मगर हम उनमें स्त्री के कई तरह के रूपों को देखते हैं और नए मूल्यों की खोज करते हैं. विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए गंधर्व कोकिला सोमा घोष ने कहा कि स्त्रियों के अंदर ही समस्त शक्तियां निहित हैं. आज जरूरत है उसी शक्ति को जागृत करने की माँ प्रथम शिक्षिका है और अगर वह सम्पूर्ण हो जाये तो विकारों का नाश हो जाएगा. विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर रमादेवी निम्मापल्ली, प्रोफेसर इंचार्ज बरकच्छा ने लक्ष्मीबाई के जीवन को रेखांकित करते हुए अपनी बात की.
इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत तनु शुक्ला एवं प्रियंका ओझा ने किया और संचालन प्रोफेसर रीता सिंह ने. धन्यवाद ज्ञापन रोली सिंह ने किया. परिचर्चा से पहले अपने-अपने क्षेत्र में साहस, शौर्य और प्रतिबद्धता से काम करने वाली 32 महिलाओं को झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से सम्मानित किया गया.
सम्मानित होने वाली महिलाओं की सूची-
1- ऋचा मिश्रा – पुलिस उपाधीक्षक छतीसगढ़
2- उर्वशी शुक्ला – समाजसेवा
3- ममता टंडन – नृत्य साधना
4- डा. अनुराधा रतुडी – संगीत
5- डा. मधुमिता भट्टाचार्या – संगीत
6- डा. नेहा पाण्डेय- पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग बीएचयू
7- मीना चौबे – समाजसेवा
8- प्रज्ञा पाण्डेय – शिक्षा
9- मेधा पाठक – दैनिक जागरण
10- तब्बसुम – अमर उजाला
11- त्रिषा चतुर्वेदी – रेडियो मिर्ची
12- शालिनी मालवीय- रेडियो रेड एफएम
13- कोमल – रेडियो सिटी
14- नेहा सलीम – रेडियो सिटी
15- कंचन श्रीवास्तव – पत्रकार मुम्बई
16- रश्मि तिवारी – प्रबंधक एचडीएफसी बैंक
17- स्नेहा तिवारी – पुलिस उपाधीक्षक
18- प्रो. रामापल्ली निम्मापल्ली – ओएसडी बरकछा, बीएचयू
19- प्रो. अर्चना सिंह – एमएमवी
20- डा. प्रतिमा गौड – "
21- डा. सरस्वती – "
22- डा. नीति सिंह- "
23- स्वाति सिंह – समाज सेवा
24- नेहा दुबे – समाजसेवा
25- पल्लवी त्रिपाठी – समाजसेवा
26- डा. शबाना खातून – समाजसेवा
27- डा. पूनम पाण्डेय -चिकित्सा सेवा
28- डा. नूतन सिंह -चिकित्सा सेवा
29- प्रियंका ओझा -समाजसेवा
30 – जी. जी. गीतिका अबेसेकरा – संगीत श्रीलंका
31- डा किरन कौशिक -चिकित्सा सेवा
32-शिल्पी शिवाय -पत्रकार