नई दिल्ली: भारत में हरित इमारतों के लिए राष्ट्रीय रेटिंग प्रणाली के रूप में मान्यता प्राप्त ‘गृह संस्था‘ ने इंडिया हेबिटेट सेंटर में आयोजित अपने 16वें शिखर सम्मेलन में साहित्य अकादेमी के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय बेंगलुरु की इमारत को स्टार स्वगृह रेटिंग से सम्मानित किया है. इस सम्मान के तहत प्रतीक स्वरूप एक गृह रेटिंग पट्टिका प्रदान की जाती है. साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने एक समारोह में इस रेटिंग से संबंधित प्रमाणपत्र को स्वीकार किया

गृह संस्था किसी इमारत के पूरे जीवन चक्र में उसके पर्यावरणीय प्रदर्शन को समग्र रूप से मूल्यांकित कर हरित इमारतों और टिकाऊ आवासों के लिए निश्चित मानक प्रदान कर इसे जारी करती है. गृह संस्था को ऊर्जा और संसाधन संस्थान द्वारा भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से विकसित किया गया है. गृह के इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘निर्मित पर्यावरण में जलवायु कार्रवाई में तेजी लाना‘ था.