अल्मोड़ा: हिंदी साहित्य जगत के प्रसिद्ध कहानीकार एवं गद्यकार शैलेश मटियानी की जयंती पर बाड़ेछीना के राजकीय कन्या इंटर कालेज में शैलेश मटियानी स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उनके साहित्यिक योगदान पर चर्चा की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार प्रो देव सिंह पोखरिया थे. उन्होंने मटियानी की रचनाओं व साहित्य जगत में उनके योगदान को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि शैलेश मटियानी ने पर्वतीय क्षेत्र की जीवनशैली को उजागर करने के साथ ही आंचलिक कथा साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान दिया. एक सिद्धहस्त लेखक के तौर पर उन्होंने कुमाऊं के पहाड़ों के मुश्किल जीवन की सारी त्रासदियों और जटिलताओं को जुबान दी.

इस अवसर पर आयोजित सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में रुचि जोशी, प्रशांत जोशी व पूजा फर्त्याल, जूनियर वर्ग में माही परिहार, अंजली वर्मा और गायत्री सुप्याल ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पूजा फर्त्याल ने पहला, सीमा कुमारी व हिमांशु बिनवाल ने संयुक्त रूप से दूसरा और हिमांक तिलारा ने तीसरा स्थान पाया. जूनियर वर्ग में साक्षी बोरा प्रथम, माही परिहार द्वितीय, नेहा जड़ौत और दीपिका तिलारा तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाचार्य प्रीति पंत और संचालन अनिल बिष्ट ने किया. इस दौरान खिलानंद भट्ट, ज्योति भट्ट, आयुष तिवारी, ममता भट्ट, नीरज भट्ट, कमल डसीला सहित बड़ी संख्या में छात्र और उनके अभिभावक आदि मौजूद रहे.