लखनऊ: शिवशरण त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिंदी साहित्य समग्र‘ का विमोचन उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान स्थित प्रेमचंद सभागार में संपन्न हुआ. राज्य के पूर्व मंत्री तथा जाने-माने चिकित्सक डाक्टर सरजीत सिंह डंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. आईएएस साहित्यकार डाक्टर अनिल पाठक विशिष्ट अतिथि थे. अध्यक्षता निवर्तमान हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर मिश्र ने की. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. सरस्वती वंदना के उपरान्त अतिथियों का स्वागत हुआ. फिर लेखक शिवशरण त्रिपाठी ने अपनी दीर्घकालिक पत्रकारिता और जीवन यात्रा के साथ लेखकीय अनुभव को भी साझा किया. पुस्तक विमोचन के पश्चात डाक्टर सत्यदेव द्विवेदी पथिक ने लोकार्पित पुस्तक की विशद समीक्षा प्रस्तुत की.
लोकार्पित कृति और लेखक के संबंध में साहित्यकार डाक्टर राम बहादुर मिश्र ‘अवध शिरोमणि‘, वयोवृद्ध पत्रकार पंडित रामशरण वाजपेयी, मनोज मिश्र, अविनाश मिश्र, हरिलाल मिलन, अजय मिश्र, आनन्द उपाध्याय, अनाम पांडे और उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान की प्रधान संपादक डाक्टर अमिता दुबे तथा सेवानिवृत्त आईएएस चन्द्रिका प्रसाद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए. इस अवसर पर अनेक साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम में शामिल लोगों में त्रिवेणी प्रसाद दुबे, मनीष, भ्रमर बैसवारी, पवन जैन, राजीव वर्मा, ओपी श्रीवास्तव, मुक्तिनाथ झा, दिनेश गर्ग, दया बिस्ट, अजीज सिद्दीकी, सुनील कुमार, मुश्ताक बेग, कौस्तुभ आनंद चंदोला, सबाहत हुसैन विजेता आदि प्रमुख थे.