शिलांगः भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा आयोजित शिलांग पुस्तक मेले में पाठकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. सुहावने मौसम के बीच राज्य केंद्रीय ग्रंथालय परिसर में लगे पुस्तक मेले में सभी आयु वर्ग और विविध क्षेत्रों में कार्यरत पाठक अपनी पसंदीदा किताबें खरीदने से पहले उनका सिलेक्शन करते हुए देखे गए. आगंतुकों में मेघालय सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक स्वप्निल टेम्बे भी शामिल थे. टेम्बे ने कहा कि शिलांग पुस्तक मेले में किताबों का संग्रह काफी अच्छा है. मैंने हां से करीब 10 किताबें खरीदीं. मैंने कल भी कुछ किताबें खरीदी थीं. नियमित पढ़ने की आवश्यकता पर जोर देते हुए टेम्बे ने कहा कि जब हम किताबें पढ़ते हैंतो हमारे दिमाग में छवियां बनती हैं. जब हम पढ़ते हैंतो हम सक्रिय होते हैं. लेकिन जब हम केवल विजुअल देखते हैंतो हम निष्क्रिय हो जाते हैं. इसलिएपढ़ने की आदत विकसित करना महत्त्वपूर्ण है. युवा पाठक सृष्टि बिस्वास को सभी प्रकार की किताबें पसंद हैं. हालांकि उन्हें अध्यात्म की पुस्तकों में गहरी रुचि है और वे सर्वश्रेष्ठ टाइटल्स के लिए मेले में आई थीं.

शिलांग के एपीएस विद्यालय की कक्षा ग्यारह की छात्रा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि मैं पिछले साल भी एनबीटी इंडिया द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेले में आई थी. मुझे यहां पुस्तकों का संग्रह बहुत अच्छा लगा. अब तक मैंने काफ्का की लघु कथाओं का संग्रह खरीदा है और मैं और अधिक पुस्तकें सर्च कर रही हूंखासकर अध्यात्म की. नौ वर्षीय लाईजनई क्षीर एक स्टाल पर बच्चों की किताबों को ब्राउज करते हुए उत्साहित दिखीं. उनके अंकल हमेशावणम वानखर ने कहा कि उन्हें हमेशा किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. रेबेका थबाहजिन्होंने काफी पुस्तकें खरीदी थीं उन्होंने बताया कि वह एनबीटी इंडिया द्वारा आयोजित इस पुस्तक मेले में हर बार आती हैं. उन्होंने अपनी खरीदी हुई किताबों के बारे में कहा कि मुझे पढ़ना बहुत पसंद है. मुझे बच्चों का साहित्य भी पसंद है. मैं हैरी पाटर की प्रशंसक हूं. इस बारमैंने ‘शैटर मी‘ सीरीज और कुछ बच्चों की किताबें खरीदी हैं. किताबों के अलावा मेले में सभी के लिए रोजाना मनोरंजक गतिविधियां भी आयोजित हो रही हैं. पुस्तक मेले में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेटों के लिए पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. शाम को दो डांस परफार्मेंस और एक लाइव बैंड शो भी आयोजित हुआ.