नई दिल्ली: लाल किले की मशहूर लव कुश रामलीला के मंच पर फिल्म जगत के जाने-माने हास्य अभिनेता असरानी राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में दिखेंगे. जबकि आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रावण के पुत्र पराक्रमी मेघनाद का चरित्र निभाएंगे. मशहूर गायक शंकर साहनी केवट की भूमिका में संगीतमय संवाद के साथ भगवान रामजानकी और लक्ष्मण को गंगा पार कराते नाव खेते हुए दिखेंगे. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के मुताबिक रामलीला मंचन इस वर्ष से 13 अक्तूबर तक होगा. विजयादशमी 12 अक्तूबर को मनाई जाएगी. कुमार ने बताया कि फिल्म स्टारकामेडियन और अंग्रेजों के जमाने के जेलर असरानी राजा जनक का दरबार सजाएंगे. सीता स्वयंवर के अवसर पर राजा जनक के प्रमुख मंत्री की भूमिका में वे वहां उपस्थित राजाओं को अपनी अनोखी हास्य-अदा से धनुष भंग करने लिए आमंत्रित करेंगे. इसी तरह गायक शंकर साहनी केवट के रूप में रामलीला में प्रभु राम को नईया पार कराते हुए राम का गुणगान भी करेंगे.

अभिनेता असरानी का कहना है कि मेरे लिए रामलीला में कोई भी किरदार निभाना गर्व की बात है. मैं जब भी विदेश गया मुझे वहां पर मेरे प्रशंसकों ने नारद जी कह कर पुकारा. क्योंकि मैंने लव कुश के मंच पर नारद मुनि का किरदार निभाया था. मुझे खुशी हुई कि विदेश में भी लव कुश रामलीला का इतना प्रचार-प्रसार है कि वहां की युवा पीढ़ी में रामलीला के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं संस्कार आ रहे हैं. मैं इस वर्ष राजा जनक के दरबार में प्रमुख मंत्री का किरदार निभा रहा हूं जो सीताजी के स्वयंवर में आये सभी राजाओं को बाबा भोले का धनुष भंग करने के लिए आमंत्रित करेगा. गायक शंकर साहनी ने बताया कि मुझे खुशी है मैं केवट का किरदार निभा रहा हूं. प्रभु श्री राम को गाते हुए गंगा पार कराऊंगा. लव कुश रामलीला कमेटी महामंत्री सुभाष गोयल ने कहा कि लीला से पूर्व संत त्रिलोचन दास महाराज का प्रवचन और खाटू श्याम जी की भजन संध्या में विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रभु का गुणगान करेंगे. इसी के साथ अनिरूद्वाचार्य जी के प्रवचनभजन भी होंगे. महाराज दशरथ की महारानी कैकेई का किरदार पूर्व मेजर शालू वर्मा निभाएंगी. इस अवसर पर लीला कमेटी के पवन गुप्तासत्यभूषण जैनप्रवीण गोयलदिनेश जैनराजकुमार गुप्ताप्रवीण सिंहलदीनानाथ सोनकरअशोक कटारियावीरू सिंधीराजकुमार कश्यप आदि उपस्थित थे.