पूर्वी चंपारण: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग की हिंदी साहित्य सभा का पुनर्गठन किया गया. हिंदी साहित्य सभा के अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन छात्रों द्वारा किया जाता है. साहित्य सभा में सुनंदा गराईं को अध्यक्ष तथा विकास कुमार को सचिव का दायित्व दिया गया. अपराजिता को उपाध्यक्ष, सहसचिव अवधेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह, सह कोषाध्यक्ष संजीत कुमार एवं रजनीश कुमार, संस्कृति सचिव अशर्फी लाल, संस्कृति सह सचिव काजल कुमारी एवं रुद्राणी,साहित्य सचिव कुलदीप, साहित्य सह सचिव अनन्या सिंह एवं मनु भगत, मीडिया सचिव राजेश पाण्डेय, मीडिया सहसचिव अंशु एवं रूपेश, प्रबंध सचिव अनुराग कुमार आनंद, प्रबंध सहसचिव अमनदीप एवं कुमारी सिया को घोषित किया गया. मुस्कान कौशिक, शिवानी कुमारी, खुशबू कुमारी, संजना कुमारी,लवली कुमारी और ज्योति कुमारी को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया.
इस मौके पर हिंदी विभागाध्यक्ष डा अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने हिंदी साहित्य सभा के नए दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दी और हिंदी साहित्य सभा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी साहित्य सभा छात्रों के साहित्यिक अभिरुचि के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. अपने कार्यक्रमों के माध्यम से इसने अपनी उपादेयता सिद्ध की है.कार्यक्रम का आरंभ हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डा गोविंद प्रसाद वर्मा के स्वागत वक्तव्य के साथ हुआ. गठन के पूर्व हिंदी साहित्य सभा के पूर्व सचिव सोनू कुमार ठाकुर ने सभा का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा इकाई भंग करने की घोषणा की. तत्पश्चात विभाग अध्यक्ष द्वारा नवीन इकाई का गठन किया गया. मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डा विमलेश कुमार सिंह तथा संस्कृत विभागाध्यक्ष डा श्याम कुमार झा ने भी नये दायित्व धारियों को शुभकामनाएं दीं.