नई दिल्ली: फैडरेशन आफ इंडियन पब्लिशर्स के नई दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहनराजमार्ग और कारपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा को फ्रेंड्स आफ पब्लिशर्स अवार्ड प्रदान किया. इस समारोह में  बड़ी संख्या में देश भर से अंग्रेजीहिंदी व अन्य भारतीय भाषाओं के प्रमुख प्रकाशक सम्मिलित हुए. सम्मेलन में कई सत्रों में पुस्तक प्रकाशन से जुड़े कापीराइटरायल्टीपठन संस्कृति का विकासइंटेलेक्चुअल प्रापर्टीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और पायरेसी सहित अनेक महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर गहन विमर्श हुआ.

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार बल्देव भाई शर्मा ने ‘मेरे समय का भारत‘, ‘आध्यात्मिक चेतना और सुगंधित जीवन‘, ‘संपादकीय विमर्श‘, ‘अखबार और विचार‘, ‘हमारे सुदर्शन जी‘ और ‘सहजता की भव्यता‘ जैसी पुस्तकों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई. ‘पं माणिकचंद वाजपेयी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान‘, स्वामी अखंडानंद मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई का ‘रचनात्मक पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय सम्मान‘  ‘पंडित माधवराव सप्रे साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान‘ सहित अन्य कई सम्मानों से नवाजे गए प्रो शर्मा को यह सम्मान राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत का अध्यक्ष रहने के दौरान पुस्तक प्रकाशन और पुस्तक संस्कृति के विकास में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया. प्रो शर्मा को फ्रेंड्स आफ पब्लिशर्स अवार्ड से सम्मानित होने पर पत्रकारिता और शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.