मंदसौर: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की मंदसौर इकाई ने अपना जिला सम्मेलन आयोजित किया. इस अवसर पर साहित्य परिषद द्वारा जिले में ‘भारतीय कुटुम्ब परम्परा‘ विषय पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में यशराज प्रथम, कुरंजना द्वितीय, राहुल सेन, शाईन रंगरेज तृतीय रहे. कालेज वर्ग में कुमारी कविता पाटीदार प्रथम, कुमारी रविना चड़ावत द्वितीय तथा राधिका मराठा पिपल्यामंडी तृतीय रही. साहित्यकारों में दीपिका किशोरी मनवानी प्रथम, नरेन्द्र भावसार द्वितीय तथा मनीषा शर्मा तृतीय रहे. सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरस्वती स्कूल प्राचार्य प्रकाश धाकड़ का सम्मान किया गया. इस अवसर पर साहित्यकार विजय अग्निहोत्री एवं प्रमिला अग्निहोत्री परिवार ने जिले के गौरवगान गायक नंदकिशोर राठौर एवं लघुकथा लेखक साहित्यकार रमेश मनोहरा को साहित्यकार सम्मान अपनी माता स्व राधादेवी पं शिवनारायण अग्निहोत्री की स्मृति में प्रदान किया गया.
अभिनंदन पत्र शाल श्रीफल भेंट कर अतिथियों ने सम्मानित किया. इस मौके पर हास्य कवि नरेन्द्र भावसार के प्रथम संग्रह ‘बंद दरवाजे के खिलाफ‘ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. साहित्य सम्मेलन कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में प्रांत अध्यक्ष मालवा त्रिपुरारीलाल शर्मा ने संगठन हित की बातों पर चर्चा. नई तहसील में गठन के निर्देश दिए. इसके बाद काव्य पाठ हुआ जिसमें भेरू सुतार मनासा, रवि वर्मा नीमच, भंवर लाल नीमच, सुनील माली पिपल्या, रमेश मनोहरा जावरा, मनोहर मधुकर जावरा, राहुल राठौर, दीपिका मावर, घनश्याम शर्मा, उदिता मेहरा, सतीश शिकारी ललित बटवाल, नरेन्द्र राणावत, जीवन कुमोतर ने काव्य पाठ किया. राजकुमार अग्रवाल व स्वाति रिछावरा ने भजन प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार नंदकिशोर राठौर ने माना. साहित्यकार सम्मेलन में मंदसौर जिले के पिपलिया, दलौदा, नीमच मनासा रतलाम जावरा क्षेत्र के कवि लेखक एवं साहित्यकार शामिल हुए.