रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के युवा कल्याणराजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने स्थानीय आनंद समाज वाचनालय कंकालीपारा में ‘छत्तीसगढ़ के विभूति‘ पुस्तक का विमोचन किया. इस पुस्तक के लेखक जागेश्वर प्रसाद हैं.  भारतीय सांस्कृतिक निधि छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और वरिष्ठ लेखक अरविंद मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ इतिहासकार डा केके अग्रवाल और जीपी चंद्राकर उपस्थित थे. विमोचन कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने पुस्तक लेखक जागेश्वर प्रसाद को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक से लोगों को छत्तीसगढ़ के पुरोधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. छत्तीसगढ़ में ऐसी अनेक महान विभूति हैंजिनका उल्लेख और संस्मरण छत्तीसगढ़ के इतिहास में नहीं है. ऐसी महान विभूतियों के बारे में जानकारी संकलित करना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है.

याद रहे कि ‘छत्तीसगढ़ के विभूति‘ पुस्तक में बाबा गुरु घासीदासशहीद वीर नारायण सिंहपं सुंदरलाल शर्माठाकुर प्यारेलालबैरिस्टर छेदीलालपं मुकुटधर पांडेयपदुमलाल पुन्नालाल बख्शीघनश्याम सिंह गुप्तलोचन प्रसाद पांडेयपं रविशंकर शुक्लइंजीनियर राघवेन्द्र रावकंगला मांझीगुंडाधुरयति यतनलालमंदराजी दाऊचक्रधर सिंहहीरालाल काव्योपाध्यायबिलासा केंवटिनमिनी माताडा खूबचंद बघेलझाडूराम देवांगनदाऊ रामचंद्र देशमुखसुरूज बाई खांडे जैसी 38 विभूतियों की संक्षिप्त जीवनी सचित्र प्रकाशित की गई है. कार्यक्रम में किसान नेता अनिल दुबेवरिष्ठ पंडवानी गायक चेतन देवांगनभाषा आंदोलनकारी नंदकिशोर शुक्ललता राठौरवैभव पांडेयजयंत साहूसंजीव साहूईश्‍वर साहूमिनेश साहूडा सुधीर शर्माडा दीनदयाल साहूगुलाल वर्माअशोक कुमार सहित अंचल के कई नामचीन साहित्यकार और इतिहासकार मौजूद थे.