बरेली: अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत की ओर से स्थानीय सिविल लाइंस स्थित चंद्रकांता सभागार में अटल साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर डा सूर्य प्रकाश दीक्षित को अटल साहित्य सम्मान से विभूषित किया गया. डा दीक्षित का जन्म उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बन्नावां में जुलाई 1938 को हुआ. वे लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापकर तथा पूर्व अध्यक्ष होने के साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संस्थापक अध्यक्ष थे. आपने ‘छायावादी गद्य‘ पर पीएचडी और ‘व्यावहारिक सौन्दर्यशास्त्र‘ में डीलिट् की उपाधि हासिल की. दीक्षित  दर्जनों शोधपरक पुस्तकों के रचयिता हैं.

अटल साहित्य सम्मान से विभूषित दीक्षित उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से ‘साहित्य भूषण सम्मान‘, ‘दीनदयाल उपाध्याय सम्मान‘, हिंदी साहित्य सम्मेलन से ‘साहित्य वाचस्पति उपाधि‘, इंटरनेशनल सेंटर कैम्ब्रिज से ‘इंटरनेशनल मैन आफ द इयर‘, अमेरिकन इन्स्टीट्यूट से ‘डिसटिंगिस्ट परसनालिटी आफ द वर्ड‘, साहित्य अकादेमी नई दिल्ली द्वारा ‘आथर इन रेजीडेन्स फेलोशिप‘, ‘तुलसी अवधश्री सम्मान‘ आदि से सम्मानित हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार थे. अध्यक्षता राष्ट्रधर्म के प्रबंध निदेशक डा पवन पुत्र बादल ने निभाई. विशिष्ट अतिथि राजश्री ग्रुप की चेयरपर्सन डा मोनिका अग्रवाल थी. डा नवल किशोर गुप्ताप्रांतीय अध्यक्ष डा सुरेश बाबू मिश्राप्रांतीय महामंत्री डा शशि बाला राठी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. प्रोफेसर सूर्य प्रसाद दीक्षित के अटल साहित्य सम्मान से विभूषित किए जाने से जुड़े समारोह के दौरान डा सीपी शर्माडा रवि प्रकाश शर्मारणधीर प्रसाद गौड़रोहित राकेशप्रवीण शर्मावीसी दीक्षितराजबाला धैर्यमोहन चंद्र पांडेयउमेश चंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डा स्वाति गुप्ता ने किया .