उदयपुर: स्थानीय प्रताप गौरव केंद्र में महाराणा प्रताप जयंती पर ‘जो दृढ़ राखे धर्म को‘ नामक कवि सम्मेलन हुआतो समूचा इलाका ‘राणा की जय-जयशिवा की जय-जय‘ से गूंज उठा. सरस्वती वंदना और महाराणा प्रताप को नमन के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई. सम्मेलन में वीर रस के कवि डा हरिओम सिंह पंवार ने ‘मैं ताजों के लिए समर्पण वंदन गीत नहीं गातादरबारों के लिए कभी अभिनंदन गीत नहीं गातागौण भले हो जाऊं लेकिन मौन नहीं हो सकता मैंपुत्र मोह में शस्त्र त्यागकर द्रोण नहीं हो सकता मैंमैं शब्दों की क्रांति ज्वाल हूं वर्तमान को गाऊंगाजिस दिन मेरी आग बुझेगी मैं उस दिन मर जाऊंगा‘ सुनाकर श्रोताओं में देशभक्ति का ज्वार भर दिया. किशोर पारीक ‘किशोर‘ ने ‘स्वाभिमान के प्रबल प्रवर्तकहिंदू गौरव के उद्घोषकजन्म जयन्ती पर राणा की श्रद्धा सेसारा भारत है नत मस्तक‘ और ‘उस मेवाड़ी समरांगण मेंचेतक के बलिदानी प्रण मेंमहाराणा का त्याग आज भी जिंदा हैहल्दीघाटी के कण कण में‘ सुनाकर श्रोताओं की दाद लूटी. मनु वैशाली ने ‘जौहर-कुण्डोंघास-रोटियोंबलिदानी परिपाटी कोवीर प्रसूतास्वर्णिम धोरेपावन हल्दीघाटी कोराजपुतानीराजस्थानीशान बान राणाओं कीसौ-सौ नमन निवेदित है इस धन्य मेवाड़ी माटी को‘ सुनाकर भक्ति और शक्ति की धरा को नमन किया.

बृजराज सिंह जगावत ने ‘हिंदुआ एक सूरज है तो ये इतिहास ज़िंदा हैअटल प्रण की धरा मेवाड़ स्वाभिमान जिंदा है‘ सुनाकर प्रताप के स्वाभिमान की व्याख्या की. शिवांगी सिंह सिकरवार ने ‘नयनों से जी भर तुम्हें देखती हूंचरणों के दर्शन से धन्य रहती हूंक्या-क्या मैं मांगूऔर क्या न मांगूश्रीनाथ तुमसे तुम्हें मांगती हूं,’ सुनाते हुए माहौल में भक्ति रस घोला. अशोक चारण ने ‘नयनों में खून उतारा होठों पर हुंकार उठा लीचेतक ने टाप भरी राणा ने भी तलवार उठा ली‘ सुनाकर दिवेर युद्ध का दृश्य जीवंत किया. कवि सुदीप भोला ने ‘बन गया मंदिर परमानेंट बन गया मंदिर परमानेंटवहीं बना है जहां लगा था राम लला का टेंटकारसेवकों ने दिखलाया था अपना टैलेंटराम लला की कसम निभा दी हमने सौ परसेंट…‘ सुनाकर दर्शकों को अपनी तुकबंदी से गुदगुदाया. संचालन कर रहे राव अजातशत्रु ने ‘रण चंडी बन दोधारी पल में दृश्य भयंकर करती थीखप्पर में आज भवानी के श्रोणित की मदिरा भरती थीमृत्यु का तांडव देख देख खुशियों का रंग उड़ जाता थाजिस ओर मुड़े राणा बिजली सा काल उधर मुड़ जाता था,’ सुनाकर महाराणा प्रताप की शत्रुओं पर चढ़ाई की आक्रामकता का दर्शन कराया. आरंभ में कवि किशोर पारीक ने सभी कवियों का परिचय कराया. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के पदाधिकारियों ने कवियों का सम्मान किया.