नई दिल्ली: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल इस साल भी स्पेन के वलाडोलिड में हो रहा है. आयोजकों ने राजधानी में इसकी विशेषताओं की घोषणा की और बताया कि यह फेस्टिवल 13 से 16 जून तक ऐतिहासिक शहर वलाडोलिड में आयोजित किया जा रहा है. स्पेन में फेस्टिवल का यह दूसरा संस्करण है. यह महोत्सव वलाडोलिड की समृद्ध ऐतिहासिक और स्थापत्य धरोहर की जीवंत पृष्ठभूमि में आयोजित किया जाएगा. फेस्टिवल के दौरान साहित्य, इतिहास, राजनीति, कला और तकनीक सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. भारत में स्पेन के राजदूत जोश मारिया रिडाओ ने जेएलएफ वलाडोलिड 2024 के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, “स्पेन में हम जेएलएफ वलाडोलिड का दूसरा संस्करण आयोजित करने जा रहे हैं. यह हमें स्पेन और भारत के बीच गहरे सांस्कृतिक रिश्ते की याद दिलाता है. यह कला और साहित्य की भाषा के जरिए हमारे रिश्ते को मजबूत करने और एक-दूसरे को समझने का एक अच्छा मौका है.”
इस अवसर पर स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश के पटनायक ने कहा, “पहले साल की सफलता के बाद मुझे पूरा विश्वास है कि जेएलएफ वलाडोलिड हर साल और भी बड़ा होगा और इसमें दुनिया भर के लेखक शामिल होंगे. अंग्रेजी और स्पेनिश बोलने वाले देशों में दुनिया के सबसे ज्यादा लेखक और साहित्यिक रचनाएं पाई जाती हैं. मुझे खुशी है कि यह भारतीय आयोजन जेएलएफ वलाडोलिड दोनों देशों को एक साथ लाएगा.” जानीमानी लेखिका और फेस्टिवल की सह-संचालक नमिता गोखले ने बताया, “जेएलएफ को जून में मैड्रिड और वलाडोलिड बुला रहे हैं, क्योंकि स्पेन में जेएलएफ वलाडोलिड अपना दूसरा शानदार संस्करण पेश कर रहा है. ये एक जादुई लंबा वीकेंड होगा, जो साहित्य, इतिहास, खाने और भारत और स्पेन की परंपराओं से जुड़ा होगा.” टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजय के राय ने कहा, “जेएलएफ वलाडोलिड दुनिया भर के दर्शकों के लिए साहित्य और सांस्कृतिक बातचीत की समृद्ध परंपरा को लाने के हमारे मिशन में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. वलाडोलिड के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाला ये फेस्टिवल गहन चर्चा और आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करेगा.“