नई दिल्ली: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ की पुण्यतिथि पर देश भर, खास कर बिहार में अनेक आयोजन हुए. एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर उनकी कालजयी रचनाओं को याद कर नमन किया, वहीं बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राजस्थान में भी उन्हें याद किया गया. सिमरिया पंचायत भवन एवं दिनकर आवास पर दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उप विकास आयुक्त सोमेश चन्द्र माथुर, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरज कान्त, पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, सीडीपीओ पूनम कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, दिनकर पुस्तकालय अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, प्रवीण प्रियदर्शी, रामनाथ सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह, आइओसीएल के महाप्रबंधक प्रशांता कुमार नाथ, मंडल प्रमुख श्रीचंद्र त्रिपाठी, रिटेल एंड सेल्स के प्रबंधक हेमंत वारसनी, मुख्य महाप्रबंधक एचआर प्रशांत राउत, वरीय उपसमाहर्ता पुष्पा कुमारी, जीरोमाइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार, चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
उधर दरभंगा बार एसोसिएशन के वकालत खाना भवन में भी दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह और रमणजी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वकीलों ने अपने प्रिय कवि के चित्र पर पुष्प निवेदित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने हिंदी साहित्य के क्षेत्र में दिनकर जी की रचनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. बीहट में चुनावी आचार संहिता के बीच राष्ट्रकवि दिनकर की 50वीं पुण्यतिथि पर जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों ने भी नमन किया. बिहार विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में इस अवसर पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता विभाग की अध्यक्ष प्रो सुधा कुमारी, संचालन डा संध्या पांडेय तथा धन्यवाद ज्ञापन डा साक्षी शालिनी ने किया. इस अवसर पर मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो सतीश कुमार राय, आईक्यूएसी के निदेशक प्रो कल्याण कुमार झा, डा वीरेंद्रनाथ मिश्र, डा राकेश रंजन, डा सुशांत कुमार, डा उज्ज्वल आलोक सहित अनेक शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे. काव्य-गोष्ठी के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों ने विभाग में स्थापित दिनकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. काव्य पाठ करने वालों में मेधावी, तनुप्रिया, सत्यम, आनंद, जावेद, सिमरन, स्नेहा, मोहित मिश्रा, अमित, रंजय, कोमल, काजल, रश्मि रति, आदित्य प्रमुख थे. एमडीडीएम कालेज में भी प्राचार्य प्रो कनुप्रिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि दी गई. नवादा में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उनके निजी निवास कुहिला सदन न्यू एरिया में भी दिनकर की पुण्यतिथि मनाई गई. इसमें सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कमला सिन्हा, भाव्या कुमारी, अपर्णा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, परी कुमारी, भावना कुमारी, रजनी कुमारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.