मऊ: दुर्गादत्त चुन्नीलाल सागरमल खंडेलवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक के छात्रों के लिए संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डा राम प्रताप मिश्र द्वारा लिखी पुस्तक ‘आधुनिक संस्कृत साहित्य, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’ का लोकार्पण प्राचार्य सर्वेश पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ. पुस्तक के लोकार्पण के दौरान डा मिश्र ने बताया कि इस पुस्तक में संस्कृत स्नातक षष्ठ सेमेस्टर के दोनों प्रश्न पत्रों को शिक्षक व छात्रों दोनों की सहूलियत को देखते हुए समेकित किया गया है. साथ ही साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा प्रस्तावित पाठयक्रम के अनुरुप पाठ्य सामग्री भी संलग्न किया है.
लेखक मिश्र जो कि स्वयं संस्कृत के प्रख्यात विद्वान हैं, के अनुसार इस पुस्तक का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सरल तरीके से विषय विशेष के बारे में जानकारी प्रदान करना है. पुस्तक विमोचन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सर्वेश पाण्डेय, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की डीन कला संकाय और अंग्रेजी की विभागाध्यक्ष प्रो राशीका रियाज, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो कंचन राय, समाज शास्त्र की विभागाध्यक्ष डा आकांक्षा राय, डा अखिलेश वर्मा, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा योगेन्द्र नाथ चौबे, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो चन्द्र प्रकाश राय, पत्रकारिता विभाग के मनोज उपाध्याय उपस्थित रहे.