कैथल: राधा कृष्णन सनातन धर्म महाविद्यालय का यह पुस्तक विमोचन समारोह इसलिए अनोखा था कि यह एक प्राध्यापक द्वारा अपने छात्रों को ध्यान में रख कर लिखी गई कृति से जुड़ा था. महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा मनोज बंसल ने बीकाम के छात्रों के लिए यह पुस्तक लिखी और लेखन कार्य संपूर्ण होने पर उसका विमोचन किया. ‘कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग सिस्टम’ नामक यह पुस्तक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम अनुसार लिखी गई है. इस पुस्तक का विमोचन आरवीएस के प्रधान अश्विनी शोरेवाला, प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता एवं कालेजियम पदाधिकारियों, महाविद्यालय के प्राचार्य डा संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा हरिंदर गुप्ता द्वारा किया गया.
पुस्तक के लेखक डा मनोज बंसल ने बताया कि यह एक संयुक्त प्रयास था. उनके साथ इस पुस्तक में प्रात:कालीन सत्र के वाणिज्य विभाग अध्यक्ष प्रो अजय शर्मा भी सहायक लेखक हैं. इस पुस्तक में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विषय से संबंधित सारी जानकारी दी गई है. छात्र सभी बातें समझ सकें इसके लिए उपयुक्त चित्रों के माध्यम से सारी बात समझाई गई है. इस अवसर पर प्रो डा मीनू अग्रवाल, प्रो. अंकित गर्ग, डा आशा, निधि बिंदलिश, डा मीनू भूटानी, प्रो रीना मक्कड़, प्रो इला बिंदलिश, प्रो नितिका गाबा, प्रो रंजू निरवानी, प्रो कनिका बंसल, प्रो कविता झांब, प्रो शीतल रानी, प्रो निधि गर्ग आदि उपस्थित थे. विभाग के छात्र-छात्राएं और गैर-अकादमिक कर्मचारियों की भी उपस्थिति थी. याद रहे कि 1954 में स्थापित यह महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही अध्यापकों और छात्रों दोनों को ही अकादमिक क्षेत्र और लेखन के लिए में प्रेरित करता रहा है.