मीरजापुर: अपनी लेखनी से प्रांत में एक विशेष पहचान रखने वाले मीरजापुर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक उपलब्धियों के लिए हिन्दुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज ने अपने स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में ‘एकेडेमी सम्मान-2024′ से सम्मानित किया. मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मेंबर ज्यूडिशियल विनोद कुमार ओझा, प्रमुख सचिव भाषा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार और सचिव एकेडेमी देवेन्द्र प्रताप सिंह के हाथों कुशवाहा को यह सम्मान प्राप्त हुआ. याद रहे कि कुशवाहा की हिंदी में विविध विधाओं की अब तक नौ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. इनमें कविता, कहानी, नाटक, दोहा, हाइकु, नवगीत आदि शामिल हैं. उनका बालगीत संग्रह ‘बन्दर आया-बन्दर आया” शीघ्र प्रकाशित होने वाला.
कुशवाहा अपने साहित्य सर्जन के लिए लगातार सम्मानित होते रहे हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ का मोहन राकेश सर्जना पुरस्कार, जयपुर का राजेंद्र बोहरा स्मृति काव्य सम्मान, साहित्यिक संघ वाराणसी का सेवक साहित्य श्री सम्मान, शहर समता विचार मंच का कन्हैया लाल स्मृति साहित्य सम्मान, गोंडा की पूर्वापर पत्रिका का साहित्य श्री सम्मान, भारत विकास परिषद भदोही का शिव चंद कोठारी साहित्य रत्न सम्मान, वर्ड लिटरेरी फोरम पीस एंड ह्यूमन राइट्स का नेशनल अंबेडकर आफ पीस सम्मान, विश्व हिंदी संस्थान कनाडा का सार्वभौमिक साहित्यकार सम्मान आदि मिल चुके हैं. कुशवाहा को एकेडेमी सम्मान मिलने पर जनपद के कवियों और शायरों ने उन्हें बधाई दी.