प्रतापगढ़: होली की पूर्व संध्या पर स्थानीय बेलहा स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने इस आयोजन को साहित्य, सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना का सशक्त मंच कहा. कवि सम्मलेन में डा नरेंद्र सिंह, योगेश चौहान, बिहारी लाल अंबर, अंकिता शुक्ला, पुष्कर सुल्तानपुरी, देशराज सिंह मधूसूदन, संदीप शरारती और आशुतोष ओझा ने जहां होली, शृंगार, देशभक्ति की रचनाएं पढ़ीं वहीं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर भी मनमोहक छंद पढ़कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक बनाया.
कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि राजकुमार अंजाना और ओजकवि लवलेश यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में अनिल त्रिपाठी महेश, ज्ञानप्रकाश शुक्ल और लवलेश शुक्ल को सम्मानित भी किया गया. ओजकवि लवलेश ने पढ़ा ‘जो भूखों को खिलाओगे तभी समझो कि होली है, जो रोतों को हंसाओगे तभी समझो कि होली है‘ को जमकर वाहवाही मिली. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम गुलाम सरोज ने किया. इस मौके पर ऊधम सिंह, आशुतोष सिंह, पप्पू सरोज, रामप्रकाश यादव, धर्मेंद्र सिंह, डा वीरेश सिंह, सुनील सिंह, रमेश प्रताप सिंह, संजय सिंह, बृजेश सिंह, उत्तम सिंह, अखिलेश यादव, आशीष सिंह, विवेक सिंह, अतुल शुक्ला, आरेख यादव, अभिनव शुक्ल, सुनील सिंह, प्रीतेंद्र ओझा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे.