बालीगंज: अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का राजस्थानी भाषा साहित्य सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजसेवी, उद्योगपति डा हरि प्रसाद कानोडिया ने साहित्य सम्मान समारोह का उद्घाटन किया. अतिथियों एवं सम्मेलन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत की. इस सम्मान समारोह में कई विभूतियों को उनकी शब्दसेवा के लिए सम्मानित किया गया. साहित्यिक, संस्कृति-कर्मी बंशीधर शर्मा को ‘सीताराम रूंगटा राजस्थानी भाषा-साहित्य सम्मान-2022′ एवं बाल साहित्यकार व शिक्षाविद डा मदन गोपाल लढा को ‘केदारनाथ भागीरथी देवी कनोडिया राजस्थानी भाषा बाल साहित्य सम्मान-2022′ प्रदान कर सम्मानित किया गया. पश्चिम बंग मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ने डा मदन गोपाल लढा का संक्षिप्त परिचय दिया एवं मायड भाषा उपसमिति के संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने बंशीधर शर्मा का संक्षिप्त परिचय पढ़ा.
सम्मानित सर्जक बंशीधर शर्मा ने कहा कि सम्मेलन का यह विशिष्ट साहित्य सम्मान पाकर अभिभूत हूं. इससे मुझे और साहित्य सर्जना की शक्ति मिली है. अपनी संस्कृति, अपनी भाषा के लिए लोगों को जगाने की आवश्यकता है. जिसके लिए सम्मेलन बड़ी कर्मठता से लगा हुआ है. उन्होंने अपनी कुछ स्वरचित राजस्थानी कविताएं सुनाईं. संचालन सम्मेलन के महामंत्री कैलाशपति तोदी ने किया. उपाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ, फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया, निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम सुरेका, निवर्तमान महामंत्री संजय हरलालका, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद साह, रघुनाथ झुनझुनवाला, शंकरलाल कारिवाल, राजेश ककरानिया, जय प्रकाश सेठिया, महावीर बजाज, जुगल किशोर जाजोदिया, सज्जन बेरीवाल, जय गोविन्द इन्दोरिया, बिनोद कुमार सरावगी, राजेश कुमार सोंथलिया, दुर्गा व्यास, प्रियंकर पालीवाल, राजेंद्र कानूनगो, अनिल मल्लावत, सुरेश विजयवर्गिया, दिनेश गंगवाल जैन, महेंद्र अग्रवाल, पीयूष कयाल, महाबीर मनकसिया, बिजय कनोडिया, नंद लाल सिंघानिया, शशि कांत शाह, अशोक पुरोहित सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.