नई दिल्ली: बच्चों में वैज्ञानिक सोच के प्रसार के लिए बाल मंडप में ‘विज्ञान संचार: विज्ञान प्रश्नोत्तरी और विज्ञान कार्टून प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में सीएसआईआर-निस्पर के वैज्ञानिक डॉ. मनीष मोहन गोरे और उनकी टीम ने नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले और वैज्ञानिक विषयों पर आधारित प्रश्नों को प्रतियोगिता में शामिल किया. प्रश्नोत्तरी के साथ ही बच्चों को विभिन्न प्रश्नों से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारियाँ भी दीं. एक अन्य सत्र में बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण के लिए सामुदायिक भागीदारी के महत्व के बारे में जागरूकता के प्रसार के लिए एनबीटी इंडिया ने डिस्कवरी किड्स के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य 2030 के सभी 17 विषयों पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का भी बाल मंडप में आयोजन किया. इसी पैवेलियन में बाल साहित्यकार उषा छाबड़ा ने अभिनय करते हुए बच्चों को ‘दावत, पत्थर का सोरबा और उजाले के अंडे’ कहानी सुनाई और उन्हें ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ का संदेश दिया. बच्चों के लिए कठपुतली शो का आयोजन भी किया गया था, जिसमें ‘जागो टीन्स’ की प्रख्यात कहानीकार लीना गर्ग ने रोहन, आना और स्नीज नाम की कठपुतलियों से बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में समझाया.
मेले में एक मनोरम प्रदर्शनी भी लगी है, जो जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की जीवंत झलक दिखाती है. इसके माध्यम से इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को दर्शाया गया है. यहां आने पर आगंतुकों का स्वागत डल झील का प्रसिद्ध शिकारा करता है, जो कश्मीर घाटी की सुंदरता को दर्शाता है. यह प्रदर्शनी इतिहास की एक व्यापक यात्रा कराती है, जिसमें सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और कलात्मक विकास को दर्शाया गया है. पवित्र भोटी भाषा का विकास, जो कि लद्दाख में ब्राह्मी लिपि से प्राप्त हुई है, और लद्दाख में सबसे बड़े और सबसे पुराने राजसी द लामायुरु मठ जैसे स्थलों का परिचय देती है. यहां कश्मीर के सूफी मंदिरों के साथ-साथ लेह के भव्य महलों को भी प्रदर्शित किया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ 1947-48 के अभियानों के दौरान अपनी वीरता के लिए परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र से सम्मानित भारत के सपूतों की शौर्य गाथा भी दशाई गई है. इसके अलावा आदि शंकराचार्य से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी तक जम्मू और कश्मीर के इतिहास से जुड़े महानायकों के बारे में बताया गया है. अध्यात्म एवं सद्भाव का प्रतीक रहे कश्मीर के बारे में अनेक रोचक जानकारियों से संपन्न यह मंडप सभी के आकर्षण का केंद्र बन रहा है.