रुड़की: स्थानीय साहित्यिक संस्था ‘नव सृजन’ ने गीतकार सुरेंद्र कुमार सैनी, उत्तराखंड के संयुक्त शिक्षा निदेशक डा आनंद भारद्वाज को विद्या वाचस्पति, भावना शर्मा को विद्या सागर मानद सम्मान मिलने पर और श्रीगोपाल नारसन को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार द्वारा 3 वर्षो के लिए संस्था का उपकुलपति नियुक्त करने पर उनका अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता लेफ्टिनेंट कर्नल अरुण पांडे का भी अभिनंदन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. अलका घनशाला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. नारसन ने सम्मानित अतिथियों का परिचय और उनकी साहित्यिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. अक्षदा त्यागी का सम्मान भी इस अवसर पर हुआ. सम्मान कार्यक्रम के बाद डा घनश्याम बादल ने मां पर एक कविता पढ़ कर माहौल को ममतामई बनाया, ‘अब तक बेटा घर ना लौटा होती बड़ी अधीर है मां/ सारे घर का बोझ उठाती जैसे एक शहतीर है मां’. डा श्री गोपाल नारसन की कविता ‘जीते जी सम्मान नहीं, मरने पर लड्डू खिलाए गए’ को भी सदन का भरपूर समर्थन मिला.
कवि-गोष्ठी में अगली प्रस्तुति सुबोध पुंडीर ‘सरित’ की थी. उन्होंने देशभक्ति और ओज मुक्तक सुनाए. अलका घनशाला ने ‘राम एक कथा नहीं हैं, राम एक भाव हैं’ को काफी पसंद किया गया. सुरेंद्र कुमार सैनी ने ‘आ गया फूलों से फिर देखो महकता मौसम/ मनचली तितली के पंखों पे उछलता मौसम’ सुनाया तो श्याम कुमार त्यागी ने ‘जब रेल में चल रही बारात’ को चित्रित करते हुए “सा रा रा रा सांय- सांय हो रही थी रेल में’ सुनाया. स्नेह नागयान ने ‘खुदा की खुदाई में हलचल मचा दूं’ सुनाया तो संचालक पंकज त्यागी ने भी खूब वाहवाही लूटी. प्रमोद शर्मा प्रेम का कविता पाठ भी सराहा गया. इस कार्यक्रम में नवीन शरण ‘निश्चल’, अनुपमा गुप्ता, गोपाल शर्मा तथा शाहिद शेख आदि ने भी अपनी रचनाएं सुनाईं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के अधिष्ठाता डा योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण ने की. संचालन संस्था के पूर्व अध्यक्ष नीरज नैथानी तथा कोषाध्यक्ष पंकज त्यागी ‘असीम’ ने संयुक्त रूप से किया. श्याम सिंह नागयान, डा दिनेश त्रिपाठी, सुबोध पुंडीर ‘सरित’, प्रमोद शर्मा प्रेम मंचासीन रहे. कार्यक्रम में रणवीर सिंह रावत, देवांश सैनी एवं अनिल वर्मा अमरोहवी, डा नवीन शर्मा, सुभाष अग्रवाल, ओमवीर सैनी, उदयवीर सिंह, रश्मि त्यागी, प्रियंका सैनी, दीपिका सैनी, डा संजीव कुमार सैनी, डा अशोक शर्मा आर्य, रणवीर सिंह रावत, देवांश सैनी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.