जयपुर: लेखिका एवं कवयित्री अरुंधति सुब्रमण्यम को जयपुर साहित्य महोत्सव के दौरान महाकवि कन्हैयालाल सेठिया कविता पुरस्कार 2024′ से सम्मानित किया गया. संस्कृति और आध्यात्मिकता पर केंद्रित अपनी रचनाओं के लिए पहचान बनाने वाली सुब्रमण्यम को इस पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र के साथ ही एक लाख रुपए का चेक भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया. अरुंधति सुब्रमण्यम के कविता संग्रह ‘व्हेन गाड इज ए ट्रैवलर’ को 2015 में ‘टीएस इलियट पुरस्कार’ के लिए ‘शार्ट लिस्ट’ किया गया था और इसी कविता संग्रह के लिए उन्हें 2020 में साहित्य अकादेमी पुरस्कार भी मिला था.
याद रहे कि राजस्थान के कवि, शिक्षक, समाज सुधारक, पर्यावरणविद और स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल सेठिया के सम्मान में यह पुरस्कार महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन द्वारा जेएलएफ के सहयोग से प्रदान जाता है. राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध कवि कन्हैयालाल सेठिया ने हिंदी, उर्दू और राजस्थानी भाषा में 42 से अधिक किताबों की रचना की थी. उन्हें 2004 में केंद्र सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ सम्मान और 2012 में राजस्थान सरकार द्वारा ‘राजस्थान रत्न’ से सम्मानित किया गया था. निर्णायक समिति में शामिल नमिता गोखले, संजोय के राय, जयप्रकाश सेठिया और सिद्धार्थ सेठिया ने सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए अरुंधति का चयन किया था. 2023 में ‘महाकवि कन्हैयालाल सेठिया कविता पुरस्कार’ साहित्य अकादेमी के पूर्व सचिव के सच्चिदानंद को और 2022 में मशहूर कवि रंजीत होसकोटे को दिया गया था.