गुवाहाटी: असमिया भाषा के विख्यात साहित्यकार और पत्रकार डा होमेन बरगोहाईं की 92वीं जयंती के उपलक्ष्य पर असम सरकार द्वारा आज राज्य के 23 साहित्यकारों को साहित्यिक पेंशन देने की घोषणा की गई. राजधानी दिसपुर जनता भवन स्थित लोक सेवा भवन में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डा हिमंत बिस्व सरमा ने इस आशय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि डा होमेन बरगोहाईं के साहित्यिक अवदानों और उनके द्वारा कलम से असम को समृद्ध बनाने के कार्यों को जीवंत बनाए रखने के लिए सरकार ने साहित्यिक पेंशन देने की घोषणा की है. यह पेंशन राज्य के अलग-अलग जिले के 23 साहित्यकारों को आज प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि पहले असम में सिर्फ असमिया भाषा में साहित्यिक रचना करने वाले साहित्यकारों को साहित्यिक पेंशन की सुविधा दी जाती थी. लेकिन, इस सरकार ने सभी जनजातीय भाषाओं में साहित्य की रचना करने वाले साहित्यकारों को साहित्यिक पेंशन देने के लिए आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि असम विभिन्न जाति-जनजाति से समृद्ध राज्य है. यहां जनजातियों के साहित्य को समाहित किए बिना वृहत्तर असमिया साहित्य की कल्पना नहीं की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग इस दिशा में कार्य कर रहा है कि अलग-अलग जनजातीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाया जाए. इस वर्ष से यह योजना शुरू की जाएगी. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने इस पूरे संदर्भ में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.