प्रयागराज: स्नेही काव्य मंच ने स्थानीय जानकीपुरम कालोनी में सम्मान समारोह और काव्य गोष्ठी आयोजित की गई. इस अवसर पर अतिथियों ने कवि डा प्रदीप चित्रांशी को अशोक कुमार स्नेही स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्वत परिषद के अध्यक्ष डा रामजी मिश्र ने कहा कि स्नेही ने अपनी काव्य प्रतिभा से प्रयाग की साहित्यिक परंपरा को समृद्ध किया. विशिष्ट अतिथि डा शंभुनाथ त्रिपाठी अंशुल ने कहा कि स्नेही की कविताओं में सामाजिक यथार्थ का चित्रण है. उन्होंने स्नेही सम्मान से नवाजे गए डा चित्रांशी के साहित्य सरोकार को याद किया. अध्यक्षता कर रहे जनकवि प्रकाश ने स्नेही के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला. डा चित्रांशी ने कहा स्नेही की बेटियों ने पिता की विरासत को सहेजने का सराहनीय प्रयास किया है.
संयोजक अलका श्रीवास्तव ने पिता अशोक स्नेही से जुड़े संस्मरण प्रस्तुत किए. स्वागत मनीष कुमार ने किया. इस मौके पर हुए कवि सम्मेलन की शुरुआत राजेश सिंह राज की वाणी वंदना से हुई. सम्मान स्वरूप उन्हें शाल, स्मृति चिह्न, 2500 रुपए की नकद धनराशि और सम्मान पत्र भेंट किया गया. राम कैलाश पाल प्रयागी, केशव सक्सेना, संचालन कर रहे राकेश कुमार मालवीय मुस्कान, शिव प्रकाश श्रीवास्तव, विवेक सुमन और अतिथियों ने गीत, गजल प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया. राहुल श्रीवास्तव, मोनिका श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, सोनिका, निशा, विमल प्रकाश, सीमा श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, अधिवक्ता पंकज कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र तिवारी दुकानजी मौजूद रहे. याद रहे कि प्रथम अशोक स्नेही स्मृति सम्मान जनकवि प्रकाश को प्रदान किया गया था.