नई दिल्ली: इस वर्ष गोवा में 20 नवंबर 28 नवंबर तक आयोजित हो रहे 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान 270 से अधिक फिल्मों को चार स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिनके नाम हैं, आईनाक्स पंजिम- 4 परदा, माक्विनेज पैलेस-एक परदा, आईनाक्स पोरवोरिम 4 परदा और जेड स्क्वायर सम्राट अशोक 2 परदा. 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जिसे हम इफ्फी कह सकते हैं के ‘अंतर्राष्ट्रीय वर्ग‘ में 198 फिल्में होंगी. इस बार इस वर्ग में 53वें इफ्फी की तुलना में 18 फिल्में अधिक हैं. इसमें 13 विश्व प्रीमियर, 18 अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर, 62 एशिया प्रीमियर और 89 इंडिया प्रीमियर होंगे. इस वर्ष इफ्फी को 105 देशों से रिकार्ड 2926 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जो पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रस्तुतियां हैं.
‘भारतीय पैनोरमा‘ खंड में भारत की 25 फीचर फिल्में और 20 गैर-फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी. फीचर सेक्शन में ओपनिंग मलयालम फिल्म ‘अट्टम‘ से होगी और गैर-फीचर सेक्शन में मणिपुर से एंड्रो ड्रीम्स का प्रदर्शन होगा. सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज यानी इसी साल ओटीटी के लिए जिस श्रेणी में पुरस्कार की शुरुआत की गई है, वह है बेस्ट वेब सीरीज (ओटीटी) अवॉर्ड. इसका उद्देश्य ओटीटी प्लेटफार्मों के समृद्ध कंटेंट और इसके रचनाकारों को मान देना, प्रोत्साहित करना और सम्मानित करना है. 15 ओटीटी प्लेटफार्म से 10 भाषाओं में 32 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं. समापन समारोह में घोषित होने वाली सीरीज को पुरस्कार राशि के रूप में प्रमाण-पत्र और 10 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इस वर्ष इफ्फी के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वर्ग में आठ क्यूरेटेड सेक्शन होंगे.