नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी कुछ लिखते हैं तो उसकी बहुत चर्चा होती है. अभी जब उन्होंने ‘माडी‘ गरबा गीत लिखा, तो उस पर 1 लाख से अधिक लोगों ने गरबा खेलकर इतिहास रचा. गुजरात में राजकोट के रेसकोर्स मैदान में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इंडियन ट्रेडिशनल बुक आफ रिकार्ड, वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, लंदन और वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र भी स्वीकार किया. इस अवसर पर पाटिल के अलावा गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल वजूभाई वाला, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी समेत राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित रहे. सीआर पाटिल ने कहा ने कहा कि यह रिकार्ड प्रधानमंत्री मोदी के प्रति राज्य की जनता के अकूत प्रेम को दर्शाता है. उन्होंने माडी गरबा लिखा और राजकोट के 1 लाख से ज्यादा लोगों ने एक साथ गरबा खेलने का उत्साह दिखा. इस दौरान 3 अलग-अलग रिकार्ड बने हैं. उसके लिए सबको अभिनंदन देता हूं.
पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मां अंबा में अटूट विश्वास है, जिसे उन्होंने अपने शब्दों में माडी गरबा के माध्यम से एक रूप दिया है. याद रहे कि रेसकोर्स मैदान में शरद पूर्णिमा की रात्रि को गरबा सेलिब्रेशन राजकोट शहर भाजपा, इनक्रेडिबल ग्रुप और स्व:निर्भर स्कूल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें गायक पार्थिव गोहिल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखित ‘माडी‘ गरबा गाया. रेसकोर्स मैदान की 5 लाख वर्गफिट की जगह में 1 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ माडी गरबा गीत पर गरबा खेला और वड़ोदरा में 60 हजार लोगों द्वारा बनाए गए रिकार्ड को ब्रेक किया. इस अवसर पर वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया के प्रेसिडेंट ने कहा कि प्रवेश द्वार से जो लोग भी अंदर आ रहे थे हमने उनकी गिनती की और यह नया रिकार्ड दर्ज हुआ है.