नई दिल्ली: यह केवल त्योहारों पर मिठाइयों और उपहारों को बांटने का ही मौसम भर न रहे बल्कि इस दौरान लोग किताबों का लेनदेन भी कर सकें इसके लिए राजकमल प्रकाशन समूह त्योहारी सीजन में अपने पाठकों के लिए सालाना उत्सव ‘किताबतेरस‘ की घोषणा के तहत 25 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक समूह की वेबसाइट से पुस्तकों की खरीदारी करने पर आकर्षक छूट प्रदान कर रहा है. विशेष बात यह कि इस मौके पर पुस्तकप्रेमियों को अपनी पसंद की पुस्तकों के सेट बनाने की भी छूट होगी. ‘किताबतेरस‘ उत्सव का मुख्य आकर्षण साल 2023 में प्रकाशित 300 से अधिक नई पुस्तकें होंगी. जिसमें 75 से अधिक उपन्यास, 50 से अधिक कविता संग्रह, 40 से अधिक कहानी संग्रह और 50 से अधिक कथेतर विधा की नई पुस्तकें शामिल हैं.
राजकमल प्रकाशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमोद महेश्वरी का कहना है कि समूह त्योहारों के अवसर पर सब के लिए सुख और समृद्धि की कामना करता है. यह उपहार देने लेने का मौसम है. ऐसे में ज्ञान की संपदा को समृद्ध करने वाली पुस्तकों को घर लाना भी एक शुभ संकेत होता है. हमने इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही ‘किताबतेरस‘ की शुरुआत की है. इस दौरान हमारी ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध हजारों पुस्तकों पर पाठक आकर्षक छूट प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही त्योहार पर अपनों को उपहार में भी पुस्तकें भेज सकते हैं. उन्होंने कहा कि किताबतेरस का आयोजन हम पिछले कई सालों से कर रहे हैं. इस पहल का पाठकों ने दिल खोलकर स्वागत किया है और शुरुआत से ही हमें सबका भरपूर सहयोग मिला है. पाठकों का यही स्नेह हमें हर साल इस उत्सव को मनाने लिए प्रेरित करता है.