नई दिल्ली: देश में अंग्रेजी साहित्य और उसमें अनुवाद को बढ़ावा देने से जुड़े ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर‘ ने अपने छठे संस्करण की चयनित सूची जिसे लांग लिस्ट कहा जाता है की घोषणा कर दी है. प्रतिष्ठित लेखक मनोरंजन ब्यापारी तथा पेरूमल मुरुगन की रचनाओं को तीसरी बार इस सूची में स्थान मिला है. इस सूची में कुल दस लेखकों की रचनाएं शामिल हैं, जिनमें छह पुस्तकें मूल रूप से अंग्रेजी भाषा की हैं और चार पुस्तकें मूल रूप से हिंदी, बांग्ला और तमिल का अंग्रेजी अनुवाद हैं. लेखक और अनुवादक श्रीनाथ पेरूर की अध्यक्षता में विभिन्न विधाओं से संबंधित एक निर्णायक मंडल द्वारा चयन सूची को जारी किया गया.
2023 की ‘जेसीबी प्राइज फॉर लिटरेचर‘ लांग लिस्ट में शामिल पुस्तकें हैं-
1. तेजस्विनी आप्टे-रहम द्वारा लिखित द सीक्रेट ऑफ मोर
2. मनोरंजन ब्यापारी द्वारा लिखित और वी रामास्वामी द्वारा बंगाली से अनूदित द नेमेसिस
3. ब्रिंडा चारी द्वारा लिखित द ईस्ट इंडियन
4. गीत चतुर्वेदी द्वारा लिखित तथा अनीता गोपालन द्वारा हिंदी से अनूदित सिमसिम
5. पेरुमल मुरुगन द्वारा लिखित तथा जननी कन्नन द्वारा तमिल से अनूदित फायर बर्ड
6. जेनिस पारिएट द्वारा लिखित एवरीथिंग द लाइट टचेस
7. विक्रमजीत राम द्वारा लिखित मंसूर
8. मनोज रूपड़ा द्वारा लिखित तथा हिंदी से हंसदा सोवेंद्र शेखर द्वारा अनूदित आई नेम्ड माय सिस्टर साइलेंस
9. बिक्रम शर्मा द्वारा द कॉलोनी ऑफ़ शैडोज़
10. तनुज सोलंकी द्वारा मांझीज़ मेहेम