नई दिल्लीः देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साहित्य अकादेमी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान परिसर स्थित बुक शॉप का दौरा किया और अकादेमी द्वारा साहित्य को बढ़ावा दिए जाने के प्रयासों की सराहना की. अकादेमी के राजधानी स्थित मुख्यालय रविंद्र भवन पहुंचने पर उनका स्वागत साहित्य अकादेमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने किया. उन्होंने शिक्षा मंत्री प्रधान को कुछ पुस्तकें भेंट कीं. साहित्य अकादेमी की बुक शॉप का भ्रमण कराते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने प्रधान को अकादेमी की प्रकाशन नीति और 24 भारतीय भाषाओं में प्रकाशित महत्त्वपूर्ण प्रकाशनों के बारे में अवगत कराया.
साहित्य अकादेमी के प्रकाशनों में गहरी रुचि दिखाते हुए शिक्षा मंत्री ने भारतीय भाषाओं के प्रकाशनों को बढ़ावा देने की अकादेमी की गतिविधियों और इस निमित्त अनुवाद के महत्त्व को स्वीकारने पर खुशी जताई. प्रधान ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि साहित्य अकादेमी केवल बड़ों के लिए ही नहीं बल्कि प्रचुर मात्रा में बाल साहित्य भी प्रकाशित कर रही है. उन्होंने बच्चों के विकास में साहित्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया. उन्होंने बुक शॉप से कुछ किताबें भी खरीदी. प्रधान साहित्य अकादेमी सभागार में एक पुस्तक लोकार्पण समारोह में शामिल होने आए थे.