रायबरेली: इलाके के ऐहार गांव में अंतर्जनपदीय कवियों का समागम हुआ. इस अवसर पर कवियों ने सुंदर कविताओं का पाठ किया गया और साथ ही साथ कवियों के सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. राष्ट्रीय कवि संगम संस्था के तत्वावधान में यह आयोजन हुआ. कवि सम्मेलन के साथ सम्मान समारोह की शुरुआत विनोद दीक्षित पागल की वाणी वंदना से शुरू हुआ. कार्यक्रम में कवि महेंद्र मिश्र, अमित कैथवार, विनोद सांवरिया, आनंद सिंह मृगेंद्र, निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव ने अपनी ओज, व्यंग्य, शृंगार आदि रसों से परिपूर्ण कविताओं का बड़ी सुंदरता के साथ पाठ किया. सौरभ शुक्ला के निवास पर उपस्थित श्रोताओं ने इन सभी कवियों का उत्साहवर्धन करते हुए जोरदार तालियां भी बजाई.
सम्मान के क्रम में आगरा से आए विनोद सांवरिया व मिथौली खीरी से आए अमित कैथवार को सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया. जनपद के पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ल और कुंवर मुनींद्र सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापक अरुण कुमार को साहित्य मर्मज्ञ सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के संयोजक सौरभ शुक्ला, संचालक नीरज पाण्डेय ने निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शब्दोपहार भेंट किया. कार्यक्रम में बाल्हेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित झिलमिल जी महाराज ने आए हुए अतिथियों का पूरे क्षेत्र की ओर से आभार ज्ञापन किया और कुछ आध्यात्मिक प्रसंगों पर चर्चा भी की. कार्यक्रम में जितेंद्र मिश्र, जितेंद्र मोहन त्रिपाठी, आयुष पांडेय, राजकिशोर पांडेय, उमाशंकर मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता गया प्रसाद शर्मा ने की.