शिमलाः विश्व धरोहर के रूप में विख्यात कालका-शिमला रेल में हिमालय साहित्य, संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा पांचवीं बाबा भलकू स्मृति साहित्यिक रेल यात्रा का सफल आयोजन हुआ. हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि न केवल शिमला रेलवे स्टेशन से यात्रा को फ्लैग ऑफ किया बल्कि तारादेवी तक लेखकों के साथ यात्रा भी की. उन्होंने लेखकों और रेलवे अधिकारियों को हिमाचली टोपी, मफलर और स्मृति चिह्न से सम्मानित भी किया. सहायक स्टेशन अधीक्षक जोगिंदर बोहरा ने स्वास्थ्य मंत्री और यात्रा के समन्वयक एसआर हरनोट का पौधा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर दीप्ति सारस्वत ‘प्रतिमा’ के कहानी संग्रह ‘प्याली भर जुगुप्सा’ और सीमा असीम के नये उपन्यास ‘जाग मुसाफिर’ का विमोचन भी हुआ. स्वास्थ्य मंत्री ने इस यात्रा को अनूठा करार देते हुए हिमालय मंच की प्रशंसा की, जो एक मजदूर की स्मृति में इसे संचालित कर रहा है. इस यात्रा में देश और प्रदेश के 35 लेखक, पत्रकार, रंगकर्मी और लोक गायक शामिल रहे. पहले दिन यात्रा शिमला स्टेशन से बड़ोग रेलवे स्टेशन तक और वहां से वापिस शिमला रेलवे स्टेशन लौटी. सभी लेखक दूसरे दिन बस से झाझा ‘चायल’ बाबा भलकू के पुश्तैनी गांव गए.
हिमालय मंच के अध्यक्ष एसआर हरनोट ने कहा कि हर वर्ष इस यात्रा से हम दिव्य और दुर्लभ प्रतिमा के धनी मजदूर भलकू जमादार के हिन्दुस्तान-तिब्बत मार्ग और शिमला-कालका रेलवे के सर्वेक्षण में दिए गए महत्त्वपूर्ण योगदान को स्मरण करने के साथ ही उन कामगारों को भी याद करते हैं, जिन्होंने अपने हाथों से कठिन दुर्गम पहाड़ों से रेलवे लाइन और सड़कें निकालीं और कइयों ने अपनी जाने गंवा दीं. कविता सत्र केथलीघाट और कनोह रेलवे स्टेशनों के नाम पर आयोजित किए गए, जिनकी अध्यक्षता क्रमशः डॉ प्रेरणा ठाकरे और डॉ किरण सूद ने की. जगदीश बाली और दीप्ति सारस्वत ‘प्रतिमा’ ने संचालन किया. सोलन सत्र कथा संवाद के रूप में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता इंजीनियर एसपी सिंह ने की और संचालन डॉ देव कन्या ठाकुर ने संभाला. कंडाघाट सत्र सुर संगीत के नाम रहा, जिसकी अध्यक्षता डॉ अनिता शर्मा ने की और संचालन जगदीश गौतम ने किया. बड़ोग रेलवे स्टेशन पर सोलन नगर निगम के पूर्व महापौर कुल राकेश पंत, आईएएस अधिकारी शरभ नेगी, सोलन फिलफोट फॉर्म के प्रधान विजय कुमार पुरी के साथ राजीव उप्पल, गुलाब सिंह नामधारी, मनोज गुप्ता, मोहिनी सूद, विक्रम मट्टू और आशीष ने सभी लेखकों का स्वागत किया. यात्रा में शामिल सभी लेखकों ने आयोजन पर खुशी जताई उत्तर रेलवे शिमला के स्टेशन अधीक्षक संजय गेरा, सहायक स्टेशन अधीक्षक जोगिन्द्र सिंह वोहरा और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अमर सिंह ठाकुर के सहयोग की सराहना की.