नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने आज युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा कर दी है. हिंदी के लिए युवा पुरस्कार अतुल कुमार राय के उपन्यास ‘चाँदपुर की चंदा’ को और अंग्रेज़ी के लिए अनिरुद्ध कानिसेट्टी की पुस्तक ‘लॉर्ड्स ऑफ़ द डेक्कन: सदर्न इंडिया फ्रॉम द चालुक्याज़ टु द चोलाज़’, पंजाबी के लिए संदीप के कविता-संग्रह चित्त दा जुगराफिया तथा उर्दू के लिए तौसीफ़ बरेलवी के कहानी-संग्रह ज़हन ज़ाद को पुरस्कृत किया गया है. साहित्य अकादमी के अध्यक्ष माधव कौशिक की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल ने आज युवा पुरस्कार 2023 की घोषणा की. बैठक में 20 युवा लेखकों की पुस्तकों के लिए पुरस्कार 2023 अनुमोदित किए गए. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार हेतु चुना है. मैथिली, मणिपुरी और संस्कृत भाषा के युवा पुरस्कार बाद में घोषित किए जाएंगे. विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50,000/- रुपए की सम्मान राशि, बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे.
युवा पुरस्कार प्राप्त अन्य भाषाओं में लेखक, उनकी कृतियां और विधा हैं: असमिया – जिंटु गीतार्थ मन मोरा तोरा (कहानी), बाङ्ला – हमीरुद्दीन मिद्द्या मथरखा (कहानी), बोडो- माइनावस्त्रि दैमारि सम, जिउ, आरो…(कविता), डोगरी- धीरज बिस्मिल आह्लड़ा (नाटक), गुजराती-सागर शाह गेट टुगेधर (कहानी), कन्नड – मंजुनायक चळ्ळूरु फू मत्तू इतर कथेगळु (कहानी), कश्मीरी – निगहत नसरीनलले निलवाठ च़ाले न् जाँ (कविता), कोंकणी-तन्वी कामत बांबोळकार शाट्स (कहानी), मलयाळम्-गणेश पुथुर अचंटे अलमारा (कविता), मराठी – विशाखा विश्वनाथ स्वतःला स्वतरूविरुद्ध उभं करताना (कविता), नेपाली – नैना अधिकारी घात-प्रतिघातका उद्गारहरू (कविता), राजस्थानी – देवीलाल महिया अंतस रो ओळमो (कविता), संताली – बापी टुडू दुसी (कहानी) , सिंधी – मोनिका जे. पंजवानी ग्लैमर (कहानी), तमिऴ – राम थंगम तिरुकरतियल (कहानी), तेलुगु – जॉनी तक्केदासिला विवेचनी (आलोचना). ये पुरस्कार उन पुस्तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्कार वर्ष के तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष के अंतिम पांच वर्षों में अर्थात 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2021 के मध्य प्रथम बार प्रकाशित हुई हैं.