नई दिल्लीः भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और स्कीम की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा के आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और कारपोरेट कार्य मंत्रालय से संबद्ध विनिधान कर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण के मानद सदस्य गोपाल कुमार वीआर ने संयुक्त रूप से ‘मेरी सरकार मेरा अभिमान’ नामक एक पुस्तक लिखी है, जिसका लोकार्पण राजधानी दिल्ली में हुआ. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं पर आधारित इस पुस्तक का उद्देश्य सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं को सरल और सामान्य भाषा में एक साथ प्रस्तुत करना है, ताकि आम जनता को इनके बारे में पता चल सके और वह इनका लाभ उठा सके. इस हेतु ‘मेरी सरकार मेरा अभिमान’ से एक अभियान भी शुरू किया गया है, जिसके अगले चरण में सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष संपर्क के जरिए 75 लाख लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 22 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के साथ लोगों के कल्याण और सशक्तीकरण के लिए उपलब्धि प्राप्त करके अद्भुत काम किया है. हमें जागरूकता और संभावित लाभार्थियों के साथ जमीनी स्तर पर संपर्क बनाकर इस पहुंच को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि ‘मेरी सरकार, मेरा अभिमान’ नामक इस पुस्तक में स्वास्थ्य, आवास, वित्तीय समावेश, कृषि और उद्यमिता जैसे क्षेत्रों में सरकार की 75 प्रमुख योजनाओं का वर्णन है. ये योजनाएं हमारे सामाजिक-आर्थिक विकास के आधार को और मजबूत करेंगी. जन-केंद्रित दृष्टिकोण से लिखी गई इस पुस्तिका और इसी नाम से संचालित अभियान का उद्देश्य सही सामग्री के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर लोगों तक पहुंचना है, जिससे व्यापक जागरूकता कायम हो सके. गोपाल कुमार वीआर ने बताया कि यह पुस्तक इस अभियान का पहला प्रकाशन है. अब हम सोशल मीडिया के माध्यम से भी ऑडियो, वीडियो सामग्री के साथ इसी तरह के और भी कई प्रकाशनों के साथ आएंगे. पूरे देश में जिला स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से भी इसे प्रसारित किया जाएगा. अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकाशन में लगभग 75 योजनाओं का संक्षेप में वर्णन है, जिसमें योजना का नाम, आरंभ तिथि, उद्देश्य, लाभ, पात्रता और योजना की वेबसाइट का लिंक शामिल है. इस कार्यक्रम को सीए, सीएस, वकील और वित्तीय विशेषज्ञों से जुड़े एक संगठन और भारतीय वित्त सलाहकार समिति ने आयोजित किया था. इस मौके पर एसएमसी ग्रुप के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सीए प्रवीण कांत, सीए सुशील गुप्ता, अनिल गुप्ता, अवनीश मट्टा, राज चावला, अनिल शर्मा, संदीप, नलिनी पद्मनाभन और कुछ अतिथियों को सम्मानित भी किया गया.