नई दिल्लीः पिछले साल अप्रैल में हिंदी के वयोवृद्ध साहित्यकार डॉ रामदरश मिश्र के सान्निध्य में उनकी पुत्री प्रोफेसर स्मिता मिश्र एक ऑनलाइन काव्य यात्रा शुरू की थी, जिसके 44 अंक पूरे हो चुके हैं. कविता के सांप्रतिक परिदृश्य के कई पीढ़ियों के कवि इस आयोजन में उत्साहपूर्वक शामिल होते रहे हैं. लगभग दो घंटे तक चलने वाले इस काव्य पाठ का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर होता है, जिसमें 98 वर्षीय रामदरश मिश्र कवियों को बड़े चाव से सुनते, गुनते हैं तथा उनसे संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम में वे अपनी भी कुछ रचनाएं सुनाते हैं. समादृत कवियों को आमंत्रित करने और मंच-संचालन का दायित्व हिंदी के सुधी आलोचक और गीतकार डॉ ओम निश्चल करते हैं. प्रो स्मिता मिश्र इस मंच पर पढ़ी गयी रचनाओं का एक वृहद चयन 'कविता संप्रति' नाम से कर रही हैं जो प्रक्रियाधीन है. यह कड़ी अभी चल रही है जिससे कुछ और अनिवार्य कवि इसमें शामिल हो सकें और हिंदी कविता का एक विशद प्रतिबिम्ब बन सके.
अब तक जो कवि शामिल हुए हैं, अकारादि क्रम में उनमें से प्रमुख नाम हैं, अनामिका अनु, अखिलेश्वर पांडेय, अनिल करमेले, अनुजा शुक्ल, अनुराधा सिंह, अमिताभ चौधरी, अमृता सिन्हा, अर्चना उर्वशी, अर्चना लार्क, अष्टभुजा शुक्ल, असंगघोष, आनंद गुप्ता, आलोक यादव, आरती, आशुतोष दुबे, इंदुशेखर तत्पुरुष, उषा दशोरा, ओम प्रकाश यती, गोविंद माथुर, घनश्याम कुमार देवांश, चंद्रकला त्रिपाठी, चित्रा देसाई, जमुना बीनी, जयप्रकाश कर्दम, जसवीर त्यागी, जितेंद्र श्रीवास्तव, जोशना बनर्जी, ज्योतिष जोशी, तजेंद्र सिंह लूथरा, तिथि दानी, दिनेश कुमार शुक्ल, दिविक रमेश, दीपक रूहानी, नताशा, नंद भारद्वाज, नरेश अग्रवाल, नरेश शांडिल्य, निधि अग्रवाल, निर्मला पुतुल, नीलेश रघुवंशी, नीलोत्पल, पूनम अरोड़ा, पूनम भार्गव जाकिर, पूनम सोनछत्रा, प्रताप सहगल, प्रतिभा कटियार, प्रभा मजूमदार, प्रतिमा सिन्हा , प्रभात पांडेय, प्रेमरंजन अनिमेष, बाबुषा कोहली, ब्रज श्रीवास्त्व, ब्रज रतन जोशी, भारती सिंह, भावना शेखर, मायामृग, मंजुला चतुर्वेदी, महेंद्र मधुकर, मालविका जोशी, मुकुल अमलास, मोहन कुमार डहेरिया, यतीश कुमार, यश मालवीय, रंजना अरगड़े, रंजना मिश्र, रंजन निगम, रचना तिवारी, रचना शर्मा, रविशंकर सिंह, रश्मि झा, रश्मि भारद्वाज, राकेश मिश्र, राकेश रेणु, राजकिशोर राजन, रानी श्रीवास्तव, राहुल, रीता दास राम, ललित मोहन जोशी, लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, लीलाधर जगूड़ी, लीलाधर मंडलोई, वंदना मिश्र, वशिष्ठ अनूप, वसंत सकरगाए, वसु गंधर्व, विनोद पदरज, विपिन चौधरी, विमलेश त्रिपाठी,विवेक आसरी, विवेक निराला, विशाखा मुलमुले, वेदप्रकाश अमिताभ, वेदमित्र शुक्ल, शंकरानंद, शहंशाह आलम, शिरीष कुमार मौर्य, शैल अग्रवाल,श्रीधर दुबे,श्रद्धा सुनील, श्रुति कुशवाह, श्रुति मिश्र, संगीता गुप्ता, संगीता मिश्र,संजय कुंदन, संजीव कौशल, संजीव बख्शी, सच्चिदानंद जोशी, संध्या नवोदिता, संवेदना रावत, सविता मिश्र, सुधा उपाध्याय, सुभाष राय, सुरेंद्र चतुर्वेदी, सुलोचना वर्मा, सोनरूपा विशाल, सौम्य मालवीय, स्मिता सिन्हा , स्वर्ण ज्योति, स्वाति शर्मा, हरिओम राजौरिया, हेमंत शेष इत्यादि.