'इंडियाज़ मोस्ट फ़ीयरलेस' भारतीय सेना की बहादुरी पर सच्ची घटनाओं पर आधारित किताब है. अब इसका दूसरा खंड भी इसी नाम से आया है. शिव अरूर और राहुल सिंह की इस पुस्तक को हिन्द पॉकेट बुक्स, पेंगुइन रेंडम हाउस ने प्रकाशित किया है. वैसे तो देश के लिए किसी भी तरह का काम करने वाला देशभक्त कहलाता है मगर देशभक्ति की जैसी मिसाल एक फौजी के जीवन में हमें देखने को मिलती है वह दुर्लभ ही है. इस पुस्तक में घटनाओं का विवरण कुछ इस अंदाज में दर्ज है. एक गोली सीधी कॉर्पोरल ज्योति के सिर में लगी, ज़मीन पर गिरने तक भी उनकी मशीन गन से गोलियां बरसती रही और उनकी उंगली ट्रिगर पर दबी रही. पुस्तक में चश्मदीद कॉर्पोरल देवेंदर के हवाले से बताया गया है कि 'मुझे वह पल अच्छी तरह याद है, जब ज्योति गिरा, तब भी उसकी एलएमजी से फायरिंग हो रही थी, मैं वह दृश्य कभी नहीं भूल सकता.' लेखकों ने हमारे वीर सैनिकों की साहसिक घटनाओं की ऐसी बारीक व्याख्या की है कि कई बार पाठक रोमांच से भर जाता है तो कई बार खुद को किसी जंगल, पहाड़ी या सीमा के नजदीक दुश्मनों से घिरा महसूस करता है.
लेखकद्वय ने भारतीय सैन्य नायकों के कई रूपों से हमारा परिचय कराया है. पुस्तक में एक जगह लिखा है कि मेजर मोहित यही कहते रहे 'मेरी इंजरी नार्मल है,' उस दिन उनका पूरा ध्यान दो बातों की ओर लगा हुआ था, कि हमारे लोग हताहत न हों और आतंकवादी बचकर भागने न पाएं. वो आखिरी दम तक बस यही कहते रहे, 'मैं ठीक हूं, बाकियों को देखो.' उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि उनसे पहले दस्ते का हरेक आदमी सुरक्षित जगह पर छिप सके. स्पेशल फोर्स के लोग मेजर मोहित शर्मा को उनके मज़ाकिया स्वभाव के कारण भी ख़ासतौर पर याद करते हैं. नायक हज़ारी लाल ने याद करते हुए बताया कि 2009 के ऑपरेशन से कई महीने पहले उन्होंने किस तरह एक मेडिकल कोर्स पूरा किया था.'मोहित साब ने मुझसे पूछा कि क्या ग्रेडिंग आई है?' मैंने कहा, 'साब ग्रेडिंग तो बी है,' उन्होंने कहा, 'बी तो ठीक है लेकिन अगर मुझे गोली लगी तो मुझे बचा लेगा न?' शिव अरूर और राहुल सिंह ने अपनी इस पुस्तक 'इंडियाज़ मोस्ट फ़ीयरलेंस 2' में हमारे कुछ वीर नायकों की व्यक्तिगत और सम्मानित तस्वीरें भी दी हैं. कुछ मरणोपरांत मिले सम्मान की आंसू भरी याद दिलाती हैं, तो कुछ अपने परिवार के बीच हंसती-मुस्कुराती जीवंतता भरती हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस पुस्तक का प्रकाशन देशभक्ति को मजबूती दिलाने वाला एक प्रयास है.