भोपालः गणतंत्र दिवस पर देश भर में कवि सम्मेलनों की धूम रही. कहीं ऑनलाइन सम्मेलन हुए तो कहीं जमीनी स्तर पर कविता की महफिल सजी. मंडला में अंतर्राष्ट्रीय काव्य परिषद कर्नाटक इकाई के सौजन्य से ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय काव्य गोष्ठी संपन्न हुई, तो राजगढ़ के पचोर में नगर परिषद ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर कवि सम्मेलन के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत आनंद महोत्सव आयोजित हुआ. मंडला का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय काव्य परिषद कर्नाटक इकाई के सौजन्य से हुआ, जिसमें मंडला प्रो शरद नारायण खरे की विशेष भूमिका रही. मनीषा नाडगौडा की सुमधुर प्रार्थना से कार्यक्रम का आरंभ हुआ. डॉ सुनील कुमार परीट ने अतिथियों का स्वागत किया. महाराष्ट्र के डॉ धन्यकुमार बिराजदार जिनी ने गणतंत्र दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जैन संघवी पृथ्वीराज मेहता ने कहा कि गणतंत्र दिवस को नित्य निरंतर अपने ह्रदय मंदिर में स्मरण करना चाहिए. कार्यक्रम में ब्रिटेन से इंदु बारौठ, नेपाल से जयप्रकाश अग्रवाल, ऑस्ट्रेलिया से नेहा शर्मा, अमेरिका से डॉ शशि गुप्ता, मॉरीशस से डॉ सुरुति रघुनंदन और भारत से सुशील सरित, डॉ धन्यकुमार बिराजदार, ज्ञानचंद मर्मज्ञ, डॉ अ कीर्तिवर्धन, डॉ भारत भूषण वर्मा, संजय जैन ने हिस्सा लिया.
अध्यक्षीय उद्बोधन में अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष हृदयनारायण मिश्रा ने कहा कि भारत को आजादी और भारत का संविधान प्राप्त होने में बहुत सारा बलिदान देना पड़ा, जिसमें हिंदी भाषा भी एक थी, पर अब स्थिति बदल गई है. अब हिंदी एक मातृभाषा न रहकर, एक राष्ट्रभाषा न रहकर, एक अंतरराष्ट्रीय भाषा बन गई है. डॉ सुनील कुमार परीट ने सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सम्मान पत्र 'गणतंत्र भारत सेवी सम्मान 2022' से सम्मानित किया. संचालन डॉ वसुधा कामत ने किया. डॉ मलकप्पा अलियास महेश ने आभार प्रकट किया. उधर पचोर में कवि कमल सक्सेना ने कहा कि इस देश की महान संस्कृति में 'भगवान राम को नहीं, राम की अच्छाइयों को पूजा जाता है, हारा रावण नहीं, बल्कि रावण की बुराइयां हारीं. मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन मिश्रा ने भी देशभक्ति के तराने सुनाए, तो भगवान दास सोनी ने सीमा पर शहीद जवान की बहन की पीड़ा सुनाई. कवि सुरेश विरमाल ने सौंदर्य बोध के गीत गुनगुनाए. कवि संजय सागर, महेंद्र शर्मा, मिथुन मिथिलेश, अजय गुप्ता ने अपने अंदाज में काव्य पाठ किया. कार्यक्रम का संचालन कवि राजेश यादव राज ने किया और आभार सीएमओ मिश्रा ने माना.