नई दिल्लीः इंडिया हैबिटेट सेंटर और चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल का बीसवां संस्करण 16 से 25 फरवरी तक होगा. टीमवर्क आर्ट्स के सौजन्य और इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल में ब्राजील, स्पेन, कोरिया, तुर्की, अमेरिका, श्रीलंका, ताइवान, रूस और भारत के कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान मौखिक और गैर-मौखिक दोनों तरह की कठपुतली प्रस्तुति शामिल होंगी. वर्ष 2001 से आयोजित हो रहे इशारा अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल ने दुनिया भर के कलाकारों और कठपुतली कलाकारों के साथ-साथ दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन किया है. फेस्टिवल में अब तक सौ से अधिक अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली समूह पहले ही प्रदर्शन कर चुके हैं. इस सूची में संयुक्त राज्य अमेरिका, बेल्जियम, इटली, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, स्पेन, तुर्की, ब्राजील, श्रीलंका, इंडोनेशिया, ताइवान, जापान, अफगानिस्तान, स्वीडन, नॉर्वे, इज़राइल, आयरलैंड, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, हंगरी और दक्षिण कोरिया शामिल हैं.

फेस्टिवल का 20वां संस्करण एक दिलचस्प लाइनअप पेश करने के लिए तैयार है, जो सभी आयु वर्गों के लोगों को पसंद आएगा. फेस्टिवल के नए संस्करण को लेकर उत्साहित फेस्टिवल डायरेक्टर और इशारा पपेट थिएटर ट्रस्ट के संस्थापक दादी डी पुदुमजी का कहना है कि यह फरवरी है, और हम वापस आ गए हैं. आइए हंसें, रोएं, चिल्लाएं और खुश रहें! आइए इस महत्त्वपूर्ण, मनोरंजक फेस्टिवल के मील का पत्थर को छूने का जश्न मनाएं. 20वां इशारा अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली थिएटर फेस्टिवल’ में कठपुतलियों की जादुई दुनिया के साथ हम एकबार फिर आपके साथ होंगे. टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक और फेस्टिवल के निर्माता संजोय के राय ने के मुताबिक 20 साल एक ऐतिहासिक अवसर है. इशारा ने कठपुतली और कठपुतली बनाने की कला और थिएटर को देखने के लोगों के नजरिए को बदल दिया है. पिछले कुछ वर्षों में अनगिनत कलाकारों और कारीगरों को इस फेस्टिवल से लाभ हुआ है, जो दुनिया भर से कुछ सबसे उत्कृष्ट प्रस्तुतियों को एक साथ एक मंच पर प्रस्तुत करते आए हैं.