विशाखापत्तनम: बड़े-बड़े नगरों में जहां केंद्र सरकार के दस या उससे अधिक कार्यालय हैं वहां ‘नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ टोलिक का गठन किया गया है. इनकी अध्यक्षता नगर के वरिष्ठतम अधिकारी करते हैं. इसी क्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-टोलिक विशाखापत्तनम की 16वीं बैठक विशाखापत्‍तनम इस्‍पात संयंत्र की कारपोरेट इकाई, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के मानव संसाधन विकास केन्‍द्र में आयोजित की गई. बैठक एचपीसीएल विशाखा रिफाइनरी द्वारा प्रायोजित थी. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) और टोलिक के अध्यक्ष एके सक्सेना ने वर्चुअल मोड में बैठक में भाग लिया और पिछले 7 वर्षों के दौरान टोलिक द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों से संकलित ‘ई-प्रस्तुतीकरण’ का विमोचन किया. एके सक्सेना ने हिंदी के प्रचार-प्रसार में सभी सदस्य कार्यालयों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने गृह मंत्रालय द्वारा दक्षिणी क्षेत्रीय स्तर पर वर्ष 2023-24 के लिए टोलिक (पीएसयू), विशाखापत्तनम को सर्वश्रेष्ठ टोलिक के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) डा सुरेश चंद्र पांडे ने सदस्य कार्यालयों में हिंदी के समावेशी प्रयोग की दिशा में की जा रही गतिविधियों के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति को बधाई दी.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक आर रामकृष्णन ने विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से विशाखापत्तनम में हिंदी के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए टोलिक टीम के प्रयासों की सराहना की. एचपीसीएल विशाखा रिफाइनरी की ओर से गतिविधियों के सुचारू संचालन में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) जी किरण कुमार ने सहायता की. एचपीसीएल टीम ने एचपीसीएल की गतिविधियों को दर्शाते हुए एक वीडियो भी प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की. वर्ष 2024-25 की पहली छमाही के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में सदस्य कार्यालयों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई. उप निदेशक (कार्यान्वयन) अनिर्बान कुमार विश्वास ने राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सदस्य संगठनों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की और सदस्य कार्यालयों के समग्र प्रदर्शन की सराहना की. डा रीता त्रिवेदी, सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, भारत सरकार ने हिंदी प्रशिक्षण के विवरण पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर सदस्य कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए आयोजित हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए. डा ललन कुमार, महाप्रबंधक (राजभाषा एवं आतिथ्य) आरआईएनएल एवं सदस्य-सचिव (टोलिक) तथा डा टी हिमावती, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) ने बैठक का संचालन किया. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी के वरिष्ठ प्रबंधक आर सुरेश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.